मेगा इवेंट अनंता’ में रेनू मिश्रा को किया गया सम्मानित
गोण्डा -मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत “मेगा इवेंट अनंता” के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि महिलाओं के सम्मान व कल्याण के लिए विभाग की अनेक योजनाएं संचालित हैं, जिनका लाभ लेने के लिए महिलाओं का जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में बुलंदियों को छू रही हैं। कार्यक्रम में संघर्ष कर आत्मनिर्भर बनीं श्रीमती रेनू मिश्रा को सम्मानित किया गया, जो स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जीविका ब्रांड के तहत मोमबत्ती, अगरबत्ती व धूपवती का निर्माण कर बाजार में विक्रय करती हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि रेनू मिश्रा महिलाओं के प्रेरणास्रोत हैं, जो पति की मृत्यु के बाद भी अपनी मेहनत के बल पर अपने बच्चों के साथ-साथ अपने परिवार का भी भरण पोषण कर रही है। सोनी ने महिलाओं एवं बालिकाओं से अपील किया कि वे सभी अपने क्षेत्र में पूर्ण सहभागिता करते हुए परचम लहरायें।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक अखलाक अहमद, संरक्षण अधिकारी चंद्रमोहन वर्मा, जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य, आंकड़ा विश्लेषक शिवगोविन्द वर्मा, लेखा सहायक अंकित कुमार पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।
Facebook Comments
