11 बुजुर्ग चिन्हित, स्वास्थ्य विभाग कराएगा मोतियाबिंद सर्जरी
देवरिया- मुख्य चिकित्साधिकारी के सौजन्य से मेहड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में आज बुजुर्गों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर तथा कम्बल व फल वितरण का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने शिविर में उपस्थित बुजुर्गों को कम्बल व फल वितरित किए।स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर व रक्त जांच के साथ नेत्र परीक्षण भी किया गया। जांच के उपरांत चिकित्सकों द्वारा आवश्यक परामर्श व दवाइयाँ प्रदान की गईं। इस दौरान ग्यारह बुजुर्गों को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया| जिनकी सर्जरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जाएगी। जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के हाथों कम्बल व फल पाकर बुजुर्गों ने उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि बुज़ुर्ग माता-पिता के समान हैं और उनकी सेवा में जो आनंद मिलता है, वह अन्य किसी कार्य में नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बुज़ुर्गों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। जिलाधिकारी ने बुज़ुर्गों से अपील की कि वे ठंड से बचाव के उपाय अपनाएँ, समय पर भोजन करें और नियमित रूप से मेडिकल चेकअप कराते रहें।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि बुज़ुर्ग विपरीत परिस्थिति में भी हमें सही मार्ग दिखाते हैं और उनकी सेवा बड़ा धर्म है। इस आयु में बीपी, शुगर, जोड़ो का दर्द एवं मौसमी बीमारियों का खतरा अधिक होता है; इसलिए समय-समय पर जांच कराते रहना, संतुलित आहार लेना और स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी आश्रमों में नियमित स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे तथा जिन बुजुर्गों में मोतियाबिंद पाया गया है, उनकी सर्जरी करवाई जाएगी।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. अश्वनी पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी की पत्नी उमा गुप्ता, आश्रम प्रबंधक विजय शुक्ला तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Facebook Comments
