Monday 3rd of November 2025 02:05:05 PM

Breaking News
  • बिहार चुनाव से पहले बाहुबली अनंत सिंह को झटका ,14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया |
  • Elon musk साल के अंत में पेश करेंगे उड़ने वाली कार |
  • उत्तराखंड में अगले एक साल में 10-12 हजार सरकारी नौकरियां दी जाएंगी -मुख्यमंत्री धामी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 2 Nov 2025 8:13 PM |   23 views

नागरिकों को तकनीकी कौशल से सशक्त बनाएगी माली प्रशिक्षण योजना – दिनेश प्रताप सिंह

लखनऊ: योगी सरकार बागवानी क्षेत्र में रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन (राष्ट्रीय बागवानी मिशन) के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में माली प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण बागवानी में दक्षता अर्जित कर पौधशाला स्थापना एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है।

प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकार की दूरदर्शी नीति का हिस्सा है, जिसके तहत नागरिकों को तकनीकी कौशल प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बागवानी और पौधशाला क्षेत्र में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें इस प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि न्यूनतम 390 घंटे (लगभग 50 दिन) की होगी। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को आवास, भोजन, प्रशिक्षण सामग्री तथा एक बार आने-जाने का किराया विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा।

औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, बस्ती को बस्ती, गोरखपुर एवं आजमगढ़ मण्डल की, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, मलिहाबाद, लखनऊ को अयोध्या, बरेली एवं देवीपाटन मण्डल की, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग, प्रयागराज को प्रयागराज, मीरजापुर एवं चित्रकूट मण्डल की, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, सहारनपुर को सहारनपुर, मुरादाबाद एवं मेरठ मण्डल की, अधीक्षक राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ को लखनऊ, झॉसी एवं वाराणसी मण्डल की, सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबल कन्नौज को कानपुर, आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के इच्छुक नागरिकों का पंजीकरण कराकर उन्हें माली प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अतिरिक्त, किसी भी जनपद के नागरिक अपने निकटतम केंद्र पर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे। सभी केन्द्रों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित की जा रही हैं।

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डॉ0 भानु प्रकाश राम ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किसान प्रशिक्षण केन्द्र, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ को माली प्रशिक्षण हेतु झांसी, लखनऊ एवं वाराणसी मण्डल का लक्ष्य दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 1 जुलाई 2025 को अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता के रूप में कम से कम कक्षा 5 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति अनिवार्य है। आवेदन पत्र 10 नवम्बर 2025 सायं 5ः00 बजे तक किसान प्रशिक्षण केन्द्र, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ में स्वयं जमा किए जा सकते हैं।

चयन प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी हेतु मोबाइल/व्हाट्सएप – 9451476482, 9919108242 ईमेल – sgglko@gmail.com  पर संपर्क किया जा सकता है। 

Facebook Comments