Monday 13th of October 2025 12:13:28 AM

Breaking News
  • बिहार में NDA का सीट बंटवारा फाइनल , JDU-BJP दोनों 101 सीटो पर लड़ेंगे चुनाव |
  • महिला पत्रकारों के बहिष्कार पर मुत्तकी का तकनीकी खराबी वाला बहाना |
  • AI से आवाज़ की नकल पर कुमार सानू का दिल्ली हाईकोर्ट की ओर रुख |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 12 Oct 2025 7:08 PM |   26 views

मधुमेह सम्मेलन में मधुमेह से बचाव व इलाज पर रखा गया विचार

 
देवरिया-महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के सेंट्रल सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, देवरिया के तत्वावधान में रविवार को व्यापक मधुमेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मधुमेह रोगों के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त की गई और इसके बचाव तथा इलाज पर विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।
 
सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। जिलाधिकारी ने मधुमेह सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवरिया को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जनजागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मधुमेह से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है।
 
उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर लोगों को समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नियमित जांच कराएं और जीवनशैली में सुधार लाकर इस बीमारी से बचाव करें।
 
डॉक्टरों ने कहा कि मधुमेह एक गंभीर बीमारी है, जो अनियंत्रित रहने पर कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती है। उन्होंने कहा कि मधुमेह के मरीजों को अपने खान-पान और जीवनशैली में बदलाव लाना आवश्यक है। उन्हें नियमित व्यायाम करना चाहिए, संतुलित आहार लेना चाहिए, अपने वजन पर नियंत्रण रखना चाहिए और रक्त शर्करा के स्तर की नियमित जांच करानी चाहिए। इसके साथ ही तनाव प्रबंधन के लिए योग और ध्यान जैसी तकनीकों का पालन करने की भी सलाह दी गई।
 
सम्मेलन में विशेषज्ञों ने मरीजों को फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन युक्त आहार लेने, प्रतिदिन कम से कम तीस मिनट व्यायाम करने, अपने वजन को संतुलित रखने, तनाव प्रबंधन करने और नियमित जांच कराने की आवश्यकता पर जोर दिया।
 
डॉक्टरों ने कहा कि समय पर जागरूकता, जीवनशैली में सुधार और नियमित जांच के माध्यम से मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है।
 
कार्यक्रम में अध्यक्ष, आईएमए उत्तर प्रदेश राज्य डॉ. पी. के. अग्रवाल, अध्यक्ष, आरएसएसडीआई उत्तर प्रदेश डॉ. नरसिंह वर्मा, सचिव, आरएसएसडीआई उत्तर प्रदेश डॉ. अजय तिवारी, अध्यक्ष, आईएमए देवरिया डॉ. भारत उपाध्याय, आयोजक अध्यक्ष, डीओरियाकॉन डॉ. नागरथ , सचिव, आईएमए देवरिया डॉ. नवेंदु राय और आयोजक सचिव, डीओरियाकॉन डॉ. पवन त्रिपाठी उपस्थित रहे।
Facebook Comments