Monday 29th of September 2025 03:25:30 AM

Breaking News
  •  39 मौतों के बाद विजय की TVK पार्टी के नेताओं पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज |
  • EWS घोटाले -छेड़छाड़ मामले में 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया फर्जी बाबा चैत्यानंद सरस्वती |
  • सोनम वांगचुक की पत्नी का पलटवार ,पाकिस्तान कनेक्शन को बताया झूठा |
  • दिल्ली में IGI एअरपोर्ट और स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल से हडकम्प |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 28 Sep 2025 8:19 PM |   28 views

दुर्गा बाड़ी में शारदोत्सव

गोरखपुर -बंगाली समिति के तत्वावधान में दुर्गाबाड़ी के प्रांगण में शारदीया उत्सव के प्रथम दिन माता की चौकी सम्पन्न हुआ | अंतराष्ट्रीय भजन गायक डा राकेश श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने सुमधुर देवी भजन प्रस्तुत कर उपस्थित माँ भक्तों को भाव विभोर कर दिया |
 
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सहजनवां प्रदीप शुक्ला, संरक्षक बंगाली समिति डा रुप कुमार बनर्जी, डिप्टी मेयर पवन कुमार त्रिपाठी, पूर्व डिप्टी मेयर ऋषि मोहन वर्मा, अध्यक्ष डा अमर नाथ चटर्जी,उपाध्यक्ष विजय कृष्ण नन्दी,सचिव अभिषेक चटर्जी बाबाई सांस्कृतिक सचिव अशोक देव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 
अपने सम्बोधन में प्रदीप शुक्ला ने कहा कि जनपद की सबसे प्रचीन एवं गौरवमयी दुर्गा पूजा स्थल पर आकर मैं धन्य हुआ।बंगाली समिति द्वारा आयोजित शारदोत्सव में भक्ति और ‌ज्ञान का मार्ग प्रशस्त हो।
 
डा रुप, डा अमर नाथ चटर्जी एवं अभिषेक चटर्जी ने मुख्य अति, विशिष्ट अतिथि एवं कलाकारों को सम्मानित किया।
 
कार्यक्रम की शुरुआत उमेश मिश्रा ने गणेश स्तुति से किया। चर्चित गायिका हृदया त्रिपाठी ने कई देवी गीत प्रस्तुत किया।लोक गायक कीर्तन त्रिपाठी के प्रस्तुति को दर्शकों ने सराहा |
 
अतं में लोक गायक डा राकेश श्रीवास्तव ने एक से एक सुन्दर भजन प्रस्तुत कर दुर्गा बाड़ी प्रांगण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालक शुभोजीत नियोगी ने किया।भजन संध्या को अपने वाद्य यंत्रों से सुमधुर बनाया त्रिपुरारी मिश्र,रविंद्र, अरुण पाण्डेय, रमजान ने।
 
इस अवसर पर तपन विकास मुखर्जी, अजय चटर्जी, अचिंत लाहिड़ी, अभिषेक चटर्जी ओभी, विरेन्द्र पाल, कल्लोल चटर्जी, दीपक चक्रवर्ती, देवोजीत सेनगुप्ता, आनन्द मुखर्जी, सुभाष दत्ता सहित तमाम भक्त उपस्थित रहे।
Facebook Comments