Friday 28th of November 2025 08:35:53 AM

Breaking News
  • मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को चुनौती सुप्रीमकोर्ट में 2 दिसम्बर को सुनवाई |
  • चाहे कुछ भी हो जाए ,बंगला नहीं छोड़ेंगे,राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर RJD का कड़ा रुख |
  •  दिसम्बर में भारत लाया जा सकता है चोकसी ,बेल्जियम की अदालत में 9 तारीख को फैसला |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 24 Sep 2025 6:44 PM |   85 views

अक्षय पात्र की नई रसोई का भूमि पूजन, प्रतिदिन एक लाख बच्चों को मिलेगा पौष्टिक भोजन

कानपुर नगर-पी एम पोषण एवं मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कानपुर नगर में अक्षय पात्र फाउंडेशन की केंद्रीयकृत रसोई के निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन आज सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह उपस्थित रहे।
 
वर्तमान में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा कानपुर नगर के शास्त्री नगर एवं किदवई नगर विकास खंडों के लगभग दस हजार बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। नई रसोई के निर्माण उपरांत यह संख्या बढ़कर प्रतिदिन एक लाख बच्चों तक पहुँच जाएगी।
 
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि बच्चों को पौष्टिक एवं पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए अनिवार्य है। इसी दिशा में सरकार गुणवत्ता सुधार हेतु निरंतर कदम उठा रही है। हाल ही में भोजन की परिवर्तन लागत में वृद्धि की गई है, जिससे पोषण स्तर और सुदृढ़ होगा।
 
वर्तमान में प्रदेश में अक्षय पात्र फाउंडेशन की छह रसोइयाँ संचालित हैं। आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।
 
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में अक्षय पात्र फाउंडेशन और नायरा एनर्जी के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए गए। नायरा एनर्जी अपने सीएसआर अंतर्गत अक्षय पात्र फाउंडेशन को आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी।
 
इस अवसर पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत सिंह, नायरा एनर्जी के सीएसआर हेड अचिंत्य सिंह, अक्षय पात्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सभादास, सीएमओ धनंजय गंजू सहित खंड शिक्षा अधिकारीगण, जिला समन्वयक, बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Facebook Comments