पांच दिवसीय खाद्यान प्रबंधन प्रशिक्षण का समापन
कुशीनगर- आज जलवायु परिवर्तन किसानो को चुनौती दे रही है | वर्षा में कमी आने से किसानों की धान की फसल खराब होती देख ,कृषि विज्ञान केंद्र कुशीनगर के वैज्ञानिको द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण ” खाद्यान फसल उत्पादन एवं प्रबंधन विषय पर 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक केंद्र पर आयोजित करके किसानों को धान ,गेहूं एवं मक्का फसलों के उत्पादन ,प्रबंधन एवं भण्डारण से लेकर कीट प्रबंधन की जानकारी दी गई|
प्रशिक्षण का आयोजन डॉ अरुण प्रताप सिंह द्वारा किया गया |
उक्त अवसर डॉ पी . पी. सिंह ,डॉ गंगाराज आर ,विषयवस्तु विशेषज्ञ डॉ शमशेर सिंह ( उद्यान) ,सुश्री रिद्धि वर्मा ( गृह विज्ञान) ,सुश्री श्रुति वी सिंह ( मौसम विभाग ) ,मोतीलाल कुशवाहा ( भण्डारण ) आदि ने अनेक विषयों पर व्याख्यान दिया |
Facebook Comments