चित्रकला प्रतियोगिता एवं तिरंगा वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बनारस -हर घर तिरंगा अभियान (02 से 15 अगस्त, 2025) के अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय, रामनगर, वाराणसी, संस्कृति विभाग, उ0 प्र0 के द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय पण्डित सुगानू रामनगर, वाराणसी “हर घर तिरंगा” विषयक छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता एवं तिरंगा वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कुल 100 छात्र -छात्राओं द्वारा प्रतिभागिता की गई।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने हर घर तिरंगा पर सुंदर चित्रांकन किए। प्रतियोगिता में पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह में शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय (मधुकर), सह संयोजक, काशी क्षेत्र की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सत्यम चौहान व द्वितीय पुरस्कार उदय कुमार प्रजापति, तृतीय पुरस्कार रोहन शाहनी को सांत्वना पुरस्कार अखिलेश यादव व आसिया को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन शैलेश सिंह ने किया।
अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने किया।
उक्त अवसर पर रहमत अली, प्रधानाध्यापक, रोशनी खरवार, गरिमा मौर्या,सन्ध्या देवी, रीता यादव, बबलू साहनी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकायें तथा महेंद्र ,अजीत आदि उपस्थित रहे।