प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त को जारी किया
कुशीनगर-किसानों की आर्थिक स्थिरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, माननीय प्रधानमंत्री ने 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी जिले के सेवापुरी ब्लाक स्थित बनौली ग्राम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त को जारी किया, जिसका सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र कुशीनगर द्वारा किसानों को दिखाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फाजिलनगर विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा , जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय मुख्य अतिथि के रूप में पधारे|
कार्यक्रम का नेतृत्व उप निदेशक कृषि अतीन्द्र सिंह एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डॉ. शमशेर सिंह द्वारा किया गया। प्रधान मंत्री ने किसानों को कृषि योजना के बारे में जानकारी दी ।
मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुशवाहा देते हुए कहा कि सबसे बड़ी योजना के माध्यम से छोटे किसान जिनकी अतिरिक्त आय का कोई साधन नहीं है वह आसानी से खेती का काम कर सकेगे और देश को विकसित बनाने में योगदान देगे ।
कुशीनगर के 4,94,718 किसानों के खाते में हस्तान्तरण की गई। उप निदेशक कृषि अतीन्द्र सिंह ने कहा की यह कार्यक्रम जनपद के 14 विकास खंडो, 145 सहकारी समितियां, 65 कृषक उत्पादक संगठन और जनपद की सभी मंडियों द्वारा प्रसारित किया गया। मोबाइल में किस्त का मैसेज आने पर किसानों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र एवं क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान, कुशीनगर से वैज्ञानिक गण, विषय वस्तु विशेषज्ञ, अधिकारी,एवं अन्य कर्मचारियों ने 111 किसानों के साथ प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र एवं क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान,. कुशीनगर से वैज्ञानिक गण डॉ. शमशेर सिंह, रिद्धि वर्मा, श्रुति वी सिंह, मोतीलाल कुशवाहा, विशाल सिंह, सतीश सिंह, जेपी गुप्ता, कृपा शंकर चौधरी। प्रगतिशील किसान पारस नाथ सिंह जी, कपिल देव कुशवाहा, जनपद की कृषि सखी उपस्थित रहे|
Facebook Comments