CBDT ने 33 वरिष्ठ IRS अधिकारियों के किए तबादले, 12 को अतिरिक्त जिम्मेदारी
जयपुर, -केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बुधवार देर शाम 33 वरिष्ठ आयकर सेवा (IRS) अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों के आदेश जारी किए। इस फेरबदल में 12 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश भारत सरकार के अवर सचिव जे.एस. मलिक के हस्ताक्षर से जारी किए गए।
CBDT की ओर से जारी तीन अलग-अलग आदेशों में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्तों और मुख्य आयकर आयुक्तों के तबादले शामिल हैं। इसमें 5 प्रधान मुख्य आयकर आयुक्तों और 7 मुख्य आयकर आयुक्तों को नई तैनाती दी गई है। हालांकि तबादला सूची में राजस्थान के किसी भी अधिकारी का नाम शामिल नहीं है, यानी इस बार का फेरबदल प्रदेश पर असर नहीं डालेगा।
सभी स्थानांतरित अधिकारियों को 23 जुलाई तक नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये कदम प्रशासनिक दृष्टिकोण से लिए गए हैं ताकि विभागीय कामकाज को सुचारू बनाया जा सके।
इस तबादला आदेश को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि आने वाले महीनों में और भी बदलाव देखे जा सकते हैं, खासतौर से जब कर संग्रह लक्ष्य और फील्ड प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए समीक्षा की जाएगी।