Saturday 20th of September 2025 10:32:10 PM

Breaking News
  • 24 घंटे में US वापस  आ जाए ,H1 -B वीजा वाले कर्मचारियों को बिग टेक कंपनियों की वार्निग |
  • गरबा  में एंट्री पर विश्व हिन्दू परिषद का नया नियम – केवल हिन्दुओ का प्रवेश |
  • अब रेल नीर 14 रु का हुआ | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 28 Jun 2025 8:03 PM |   73 views

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

 
 
गोरखपुर-रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 02 जुलाई से 28 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को ग्वालियर से एवं 03 जुलाई से 29 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को बरौनी से 52 फेरों के लिये किया जायेगा। 
 
04137 ग्वालियर-बरौनी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 जुलाई से 28 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को ग्वालियर से 07.10 बजे प्रस्थान कर डबरा से 07.48 बजे, दतिया से 08.17 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं0 से   09.20 बजे, मोठ से 10.52 बजे, ऐट से 11.22 बजे, ऊरई से 11.45 बजे, कालपी से 12.27 बजे, पोखरायां से 12.52 बजे, गोविन्दपुरी से 15.25 बजे, फतेहपुर से 16.22 बजे, प्रयागराज जं0 से 18.10 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.15 बजे, बनारस से 20.30 बजे, वाराणसी जं. से 20.50 बजे, औड़िहार से 21.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 22.50 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.10 बजे, सुरेमनपुर से 01.32  बजे, छपरा से 04.50 बजे, हाजीपुर से 06.05 बजे तथा शाहपुर पटोरी से 06.47 बजे छूटकर बरौनी 08.00 पहुंचेगी।
 
वापसी यात्रा में 04138 बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 03 जुलाई से 29 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को बरौनी से 09.45 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी से 10.42 बजे, हाजीपुर से 11.40 बजे, छपरा से 14.05 बजे, सुरेमनपुर से 15.55 बजे, बलिया से 17.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.15 बजे, औड़िहार से 19.20 बजे, वाराणसी जं. से 20.40 बजे, बनारस से 21.़05 बजे, ज्ञानपुर रोड से 22.32 बजे, प्रयागराज जं0 से 23.40 बजे, दूसरे दिन फतेहपुर से 00.50 बजे, गोविन्दपुरी से 02.55 बजे, पोखरायां से 04.35 बजे, कालपी से 04.51 बजे, ऊरई से 05.18 बजे, ऐट से 05.39 बजे, मोठ से 06.05 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं0 से 07.50 बजे, दतिया से 08.14 बजे, डाबरा से 08.42 बजे छूटकर ग्वालियर 10.20 बजे पहुँचेगी।
 
इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 03, शयनयान श्रेणी के 05, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 तथा जीएसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
Facebook Comments