फ्लड मॉक ड्रिल का सफल आयोजन हुआ
गोरखपुर-उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में बाढ़ के प्रति अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील जनपदों में प्रत्यक्ष रूप से एवं समान्य संवेदनशील अवशेष जनपदों में अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न चरणों में IRS (Incident Response System) आधारित बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज-2025 के सफल आयोजन प्रस्तावित हैं |
जिसके क्रम में आज राप्ती नदी राजघाट नौसढ में प्रभारी आपदा प्रबंधन गोरखपुर के निर्देशन में तथा दलनायक राणाप्रताप चौहान के नेतृत्व में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर की बाढ़ राहत दल के जवानों मुख्य आरक्षी महातम प्रसाद, आरक्षी धीरेन्द्र गौड़, आरक्षी कमलेश शर्मा, आरक्षी राजू चौहान,अभय यादव तथा उमेशचंद्र द्वारा मॉक ड्रिल में एक नाव से नदी पर करते हुए नागरिकों की नाव पलटने पर उन्हे सकुशल रेस्क्यू करने का सफल प्रदर्शन किया गया।
जिसमे आपदा प्रबंधन विभाग, जल निगम, अग्नि शमन, NDRF, SDRF, चिकित्सा विभाग, सिविल डिफ़ेंस, सिचाई विभाग, राजस्व विभाग भी सम्मिलित रहे ।