Tuesday 13th of January 2026 09:25:43 PM

Breaking News
  • मकर संक्रांति की शुभकामनाये |
  • 1o मिनट डिलीवरी पर सरकार की ना ,bilinkit,zomato को सख्त निर्देश ,अब सुरक्षा पहले |
  • सोनिया गाँधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलीं – मनरेगा पर चलाया बुलडोज़र |
  • अब मेक इन इंडिया के तहत बनेगे 114 राफेल |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 4 Jun 2025 7:27 PM |   161 views

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, 35 किलो मिठाई नष्ट, सैंपल जांच को भेजा गया

देवरिया -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (आईजीआरएस) पर प्राप्त शिकायत के निस्तारण की प्रक्रिया के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बनकटा ब्लॉक के वितरोली ग्राम स्थित एक मिठाई निर्माण इकाई पर आकस्मिक छापेमारी की। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता की उपस्थिति में की गई।
 
निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में व्यापक गंदगी एवं अनेक खामियां पाई गईं। इस पर संबंधित प्रतिष्ठान को सुधार सूचना जारी की गई। निरीक्षण के दौरान लगभग 35 किलोग्राम छेना मिठाई एवं लालमोहन को खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के चलते मौके पर ही नष्ट कराया गया।
 
इसके अतिरिक्त, परिसर में रखी गई सैंडविच मिठाई तथा खोवा का विधिक नमूना संग्रहित कर परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। समस्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी भाटपार रानी घनश्याम वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
Facebook Comments