आपदा प्रभावित परिवारों के साथ है योगी सरकार..बाल्य सेवा योजना अंतर्गत बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500-2500 रुपए
लखनऊः प्रदेश सरकार नागरिकों के हर सुख दुख में साथ है। पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ हर उस सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा जिसके वे पात्र हैं। इस संबंध में गाजियाबाद जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
ये बातें समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने शनिवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान कहीं। दो दिन पूर्व आए तूफान में गाजियाबाद के रसूलपुर सिकरोड़ा, ब्लॉक रजापुर निवासी मुजम्मिल (40) और ग्राम खोड़ा निवासी भानू देवी की असमय मृत्यु हो गई थी।
शनिवार को प्रभारी मंत्री पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। इस दौरान पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि बाल्य सेवा योजन के अंतर्गत बच्चों को 2500-2500 रूपये प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही दिवंगत मुजम्मिल की पत्नी को विधवा पेंशन का लाभ मिलेगा।
