Tuesday 23rd of December 2025 07:11:23 AM

Breaking News
  • कफ सिरप मामला – एक करोड़ बोतलों की तस्करी ,हवाला और सीमा पार कनेक्शन का भंडाभोड़ |
  • 1.5 करोड़ मतदाताओं के नाम हटवाना चाहती है बीजेपी,ममता  बनर्जी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा |
  • नेशनल हेराल्ड मामला -ईडी की अपील पर हाईकोर्ट ने सोनिया -राहुल को भेजा नोटिस|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 May 2025 7:17 PM |   297 views

डॉ कमला को महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापक द्वारा सम्मानित किया गया

सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ कमला यादव को महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापक के द्वारा सम्मानित किया गया।
 
डॉ कमला यादव विगत दिनों 8 मई से 14 मई तक भूटान की यात्रा पर गए थे |जहां उन्होंने नॉर्बलिंग राइटर कॉलेज, रॉयल विश्विद्यालय पारो भूटान में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लिए थे।
 
उन्होंने वहां पर the power of social media in politics and society  पर अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया।  वहां उनके प्रतिभा के कारण पैनल डिस्कशन के लिए बतौर सदस्य भी बनाया गया।
 
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी स्टूडेंट्स एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे ।
Facebook Comments