डॉ कमला को महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापक द्वारा सम्मानित किया गया

डॉ कमला यादव विगत दिनों 8 मई से 14 मई तक भूटान की यात्रा पर गए थे |जहां उन्होंने नॉर्बलिंग राइटर कॉलेज, रॉयल विश्विद्यालय पारो भूटान में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लिए थे।
उन्होंने वहां पर the power of social media in politics and society पर अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया। वहां उनके प्रतिभा के कारण पैनल डिस्कशन के लिए बतौर सदस्य भी बनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी स्टूडेंट्स एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे ।
Facebook Comments