By :
Nishpaksh Pratinidhi
| Published Date :
13
May
2025
7:14 PM
| 153 views

गोरखपुर- संस्कृति विभाग , उत्तर प्रदेश के सहयोग से शारदा संगीतालय गोरखपुर द्वारा लुप्त हो रहे लोक गीतों के संरक्षण के उद्देश्य से 4 मई से 13 मई तक चलाए जा रहे पारम्परिक लोकगीतों की 10 दिवसीय प्रस्तुति परक कार्यशाला की प्रस्तुति एवं समापन 14 मई को सायं 5 बजे से विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में होगा ।
कार्यशाला का निर्देशन वरिष्ठ लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि समापन समारोह की मुख्य अतिथि चारू चौधरी ,उपाध्यक्ष, महिला आयोग उत्तर प्रदेश होंगी।