13 मई 1994 को नए जिले के रूप में अस्तित्व में आया कुशीनगर
कुशीनगर जनपद की 31वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय संस्कृति में अनगिनत पौराणिक और ऐतिहासिक कालखंडों की साक्षी रही तथागत बुद्ध की पावन धरा के समस्त निवासियों को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी है। आजादी के बाद, कुशीनगर देवरिया जिले का हिस्सा रहा। 13 मई 1994 को, यह उत्तर प्रदेश के एक नए जिले के रूप में अस्तित्व में आया।
उन्होंने बताया कि जनपद सृजन से लेकर वर्तमान तक कुशीनगर में अभूतपूर्व विकास हुए हैं मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निर्माण, मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य सहित अन्य विकास कार्यक्रमों को जनपद के ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य किया गया है।
Facebook Comments
