खरीफ प्याज की खेती करे किसान -डॉ रजनीश श्रीवास्तव
देवरिया/ तरकुलवा -राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान देवरिया के तत्वाधान में तरकुलवा विकासखंड के मैनपुर ग्राम में एक संगोष्ठी के आयोजन के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान विशेषज्ञ डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने किसानों को खरीफ प्याज लगाने की सलाह दी |
उन्होंने बताया कि खरीफ प्याज जब तैयार होती है तब अमूमन प्याज की बिक्री दर ज्यादा होती है जिससे किसानों को अधिक लाभ मिलता है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को गन्ने के साथ लहसुन प्याज या अन्य सब्जियों की सहफसली खेती करने की सलाह दी जिससे किसान अधिक आय अर्जित कर सकेंगे।
राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के देवरिया के प्रमुख डॉ बी के सिंह ने मिशन के तहत किसानों को प्रशिक्षण एवं सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
डॉ सिंह ने बताया की आने वाले समय में जनपद में बागवानी मिशन के तहत किसानों को आय बढ़ाने हेतु नई पहलू तथा नई तकनीकी जैसे फलों की खेती फूलों की खेती भूत भूत सिंचाई वाली हाउस का निर्माण आदि को अपनाना होगा।
बागवानी मिशन के तहत बहुत ही किसान लाभान्वित हो रहे हैं आने वाले समय में भी और किसानों को लाभान्वित किया जाएगा । समय-समय से नई तकनीकी को भी बताने की बताने की प्रतिक्रिया का निरंतर प्रयास रहेगा।
कार्यक्रम को उद्यान विभाग के छांगुर प्रसाद, प्रगतिशील किसान जय सिंह कुशवाहा एवं घनश्याम सिंह सहित 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया| जिन्हें राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा सब्जी का किट भी वितरित किया गया।