Saturday 11th of October 2025 06:26:23 PM

Breaking News
  • दिल्ली एन सी आर में ग्रीन पटाखों के निर्माण और बिक्री को मिलेगी इजाजत|
  • बिहार चुनाव में पशुपति पारस ने भरी हुंकार ,चिराग की पार्टी के खिलाफ हर सीट पर उतारेंगे उम्मीदवार |
  • प्रशांत किशोर से मिली ज्योति सिंह ,कहा -राजनीति नहीं ,महिलाओं की आवाज बनूगी|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 19 Feb 2025 4:58 PM |   392 views

किसानों का धरना आज 107 वें दिन जारी रहा

देवरिया -चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा किसानों का धरना आज 107 वें दिन जारी रहा।

धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कांग्रेस के रामजी गिरी ने कहा कि सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री ने बैतालपुर चीनी मिल को चलाने हेतु चार-चार बार घोषणा किए और आंदोलन के आठवें वर्ष भी किसानों की मांग और मुख्यमंत्री की घोषणा दोनों पूरी नहीं हो सकी जिससे किसानों में आक्रोश हैं।

इसी क्रम में धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक स्वामी नाथ यादव ने कहा कि बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए ही बेची गई थी। परंतु मिल क्रेता और विक्रेता तत्कालीन सरकार की दुरभिसंधि के चलते मिल अपने अनुबंध के अनुसार नहीं चली और वर्तमान सरकार ने तो  अपनी उदासीनता की सीमा ही पार कर दिया है जिससे किसान लड़ाई के मूड में हैं ।

धरने पर विकास दुबे, राम प्रकाश सिंह, बस बहादुर सिंह पटेल, विनोद कुमार, मोहन प्रसाद ,राकेश सिंह ,ईश्वर यादव, रविंद्र नाथ त्रिपाठी ,शिव प्रसाद बारी ,अयोध्या दुबे ,जगदीश यादव ,उमेश दुबे , बजरंगी दास, शंभू नाथ तिवारी ,सत्य प्रकाशमणि ,रमाशंकर चौहान अच्छे लाल, डॉ. चंद्रिका यादव ,धर्मेंद्र कुमार पांडे , बच्चू सिंह,  रामकृपाल ,संजीव शुक्ला, बकरीदन अली ,मंजू चौहान, जयप्रकाश गुप्ता ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे  । 

Facebook Comments