राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
देवरिया -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मनाया गया| इस अवसर पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई |जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे।
उन्होने कहा कि यह दिन हमारे लोकतन्त्र को मजबूत करने का दिवस है| प्रत्येक नागरिक को चुनाव में जरूर भाग लेना चाहिए | चुनाव के माध्यम से देश का भविष्य बनता है नागरिको के मत का प्रभाव देश को निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है| इस दिवस का महत्व लोगो में चुनाव के महत्व के प्रति जागरूक करना और भागीदारी बनता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि यह दिन भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण तिथि है क्योकि जब देश मजबूत होगा तो हम भी मजबूत होगे संविधान के द्वारा दिया गया यह सबसे बड़ा अधिकार है ।
डॉ० जनार्दन झा ने कहा कि सभी नागरिकों के अपने मताधिकारो का प्रयोग कर देश के समग्र विकास में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया|
जिसमें बी०ए० प्रथम सेमेस्टर के छात्रा सृष्टि चौहान प्रथम स्थान, अंकिता यादव द्वितीय स्थान एवं शिवानी तृतीय स्थान प्राप्त की |इसके साथ निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया| जिसमें अंकिता यादव प्रथम, शिवानी द्वितीय एवं सृष्टि चौहान तृतीय स्थान प्राप्त की ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्राएं मौजूद रही ।