उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का आयोजन किया गया
सलेमपुर-आज राजकीय महिला महाविद्यालय मझौलीराज सलेमपुर देवरिया के सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस 2025 का सफल आयोजन किया गया| जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
महाविद्यालय की समस्त छात्राए और कर्मचारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे। यह आयोजन 03 दिनों तक चलेगा।
प्रथम दिवसीय सभा को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के मनीषी प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस से लेकर आज तक के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी गयी । उत्तर प्रदेश दिवस का मुख्य थीम ‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ है इसी थीम को आधार बना कर महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा संगोष्ठी, रोड शो, पोस्टर प्रतियोगिता और निबन्ध प्रतियोगिता इत्यादि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया ।
मुख्य अतिथि के अतिरिक्त महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण ने भी उक्त सभा को सम्बोधित किया जिनमें डॉ0 जनार्दन झा, कमला यादव, डॉ० योगेन्द्र सिंह एवं डॉ० अभिषेक कुमार भी शामिल थे।
इस अवसर पर डॉ० जनार्दन झा ने भी उत्तर प्रदेश राज्य के सांस्कृतिक विरासत के विषय में विस्तार से चर्चा की। कुछ छात्राओं ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। सभा का संचालन डॉ० जनार्दन झा ने किया ।
Facebook Comments

