यात्रीगण कृपया ध्यान दें
गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर श्रद्धालु रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये अतिरिक्त मेला विशेष गाड़ियों का संचलन निम्नवत किया जा रहा है।-19 से 24 जनवरी, 2025 तक 05109 मऊ-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी मऊ से 05.30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग 10.50 बजे पहुंचेगी।
– 18 से 23 जनवरी, 2025 तक 05112 प्रयागराज रामबाग-मऊ मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 20.30 बजे प्रस्थान कर मऊ दूसरे दिन 01.15 बजे पहुंचेगी।
– 19 से 23 जनवरी, 2025 तक 05132 प्रयागराज रामबाग-बलिया मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 08.30 बजे प्रस्थान कर बलिया 16.00 बजे पहुंचेगी।
– 19 से 23 जनवरी, 2025 तक 05131 बलिया-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी बलिया से 16.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग 23.55 बजे पहुंचेगी।
– 19 से 23 जनवरी, 2025 तक 05194 प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 16.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भटनी 00.20 बजे पहुंचेगी।
– 20 से 24 जनवरी, 2025 तक 05193 भटनी-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी भटनी से 05.30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग 13.00 बजे पहुंचेगी।
Facebook Comments
