Saturday 17th of January 2026 05:32:47 PM

Breaking News
  • भारत में शिया मुस्लिम ईरान के समर्थन में उतरे ,कारगिल से लेकर लखनऊ तक उठ रही आवाजें |
  • पंजाब केसरी समूह का मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र , सरकार पर लगाया प्रेस को डराने और छापेमारी का आरोप |
  • उत्तर प्रदेश में आजकल खिल रही धूप ,ठंड से मिली राहत|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Dec 2024 6:55 PM |   386 views

नकली कीटनाशक के रोकथाम हेतु की गई औचक छापामारी

संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव एवं टीम द्वारा आज बभनी लोहरौली स्थित कीटनाशक/दवा की दुकान पर कीटनाशक रसायनों की गुणवत्ता, नियंत्रण एवं नकली कीटनाशक के रोकथाम हेतु छापा मारा गया।
 
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि इस समय फसलों की वानस्पतिक बढ़वार हो रही है जिससे फसल में कीट, रोग तथा खरपतवार आदि के प्रकोप की संभावना बनी रहती है फसलों की सुरक्षा हेतु किसान भाई विभिन्न कीटनाशक, फफूंदी नाशक, खरपतवार नाशक आदि का प्रयोग करते हैं।
 
निरीक्षण के दौरान कीटनाशक रसायनों का संदिग्धता की स्थिति में कुल पाँच नमूने लिए गए, जिनमें कारबेंडाज़ीम, थाइओमेथॉक्सिन, metsulfuron,क्लोरोपायरिप्फ़ोस, मैनकोज़ेब रसायनों आदि के नमूने लिए गए।
 
प्रमुख प्रतिष्ठान जिनका निरीक्षण किया गया उनमें मौर्य खाद बीज भंडार, बभनी, नागेंद्र यादव खाद भंडार, बभनी,मौर्य बीज भंडार, लोहरौली , चौरसिया बीज भंडार, मौर्य ट्रेडर्स, ख़ान ट्रेडर्स, मौर्य ट्रेडर्स एवं बीज भंडार आदि है।
 
नमूनों को जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा तथा जाँच में अमानक पाए जाने पर कीटनाशक एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान टीम में अजयदीप वरिष्ठ प्राविधिक सहायक कृषि रक्षा भी उपस्थित रहे।
Facebook Comments