” परवाह “
परवाह हमेशा उसकी करो
जो तेरी परवाह करे
फिक्र तुम सदा उसकी करो
जो तुझे कभी तन्हा ना करे ।
जान बनके तुम उसकी
रूह में उतर जाओ
जो तुमसे हर पल
जां से भी ज्यादा वफा करे ।
यूंहीं हर किसी से दिल
तुम लगाया ना करो
झूठे लोगों से तुम
नैन मिलाया ना करो ।
ये नैन होते बड़े हैं छलिया
ये सिर्फ विवश कर देंगे
तुझे और तेरे दिल को
मनाने को रंगरेलिया ।
ऐसा करने से तेरे हाथ
कुछ भी नहीं लगेगा
पर, जो आज तेरा है
वो भी तुझसे छूटेगा ।
अंत में तुम यूंही सिर्फ
पछताते रह जाओगे
जीवन में फिर तुम सच्चा
कभी प्यार ना पा पाओगे “।
संजुला सिंह “संजू “
जमशेदपुर
Facebook Comments