दिव्यांग बच्चे भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से हुए रूबरू

विकास भवन परिसर से मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय और बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर सुबह 10 बजे रवाना किया। प्रस्थान से पहले बच्चों को चिप्स, टॉफी और पानी की बोतलें वितरित की गईं, जिससे उनकी उत्सुकता और खुशी का माहौल और भी बढ़ गया।

दोपहर के भोजन के बाद बच्चों को इन द जापान, चाइनीज टेंपल और रामभर स्तूप जैसे स्थलों का भ्रमण कराया गया। इन स्थलों की सुंदरता और महत्व को देखकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए।
पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया।शाम को बच्चों को बिस्किट और चॉकलेट देकर उनकी वापसी की व्यवस्था की गई। घर लौटते समय बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ नजर आ रही थी। सभी बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाकर अभिभावकों को सौंपा गया। यात्रा का निर्देशन समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया।
Facebook Comments