नवप्रवर्तक प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को होगा

अधिकांश नवप्रवर्तक किसान, मैकेनिक, मजदूर या शिल्पकार होते है एवं अन्य नवप्रवर्तक भी जो विज्ञान वर्ग से परे होते हैं परन्तु उनकी सोच वैज्ञानिक होती है। उनमें से भी ज्यादातर नवप्रवर्तक आर्थिक रुप से कमजोर होते हैं| जनजातीय समूह से जो नवप्रवर्तक आते हैं, वह भी, अभावों और समस्याओं को सरल बनाने की दिशा में नवप्रवर्तन कर खुद को आगे बढ़ाते हैं। ऐसी दशा में उनके द्वारा प्रतिपादित बहुमूल्य नव अन्वेषण सिर्फ उनकी व्यक्तितगत संतुष्टि का सहारा मात्र बन कर रह जाता है।
इसी प्रवृति को प्रोत्साहित करना एवं तृण मूल नवप्रवर्तकों को प्रोत्साहित करना तथा नवप्रवर्तकों को उनके द्वारा ही प्रतिपादित बहुमूल्य नवप्रवर्तन द्वारा स्वरोजगार उपलब्ध कराने के ध्येय से प्रदेश के अंगठित क्षेत्रों में बिना किसी बाहरी आर्थिक और तकनीकी मदद से कोई नूतन आविष्कार करने वाले नवप्रवर्तकों को सबल बनाने हेतु जिलाधिकारी सुल्तानपुर की सहमति और आदेश के अनुपालन में जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर द्वारा जिलास्तरीय नवप्रवर्तक प्रदर्शनी का आयोजन कमला नेहरू कृषि विज्ञान केंद्र सुल्तानपुर में 29 नवम्बर 2024, शनिवार को किया जाएगा|
जिला समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय पुरस्कार 3000, तृतीय पुरस्कार 2000, तथा 1000 रुपए के 03 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे। साथ ही पेटेंट के लिए चुने गए नवप्रवर्तन को 15000 रुपए का सहयोग प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य आमजन को नवप्रवर्तन के प्रति जागरुक करना होगा, जिससे अधिक से अधिक लोग नवप्रवर्तन गतिविधियों के महत्व को जान सके।
Facebook Comments