Friday 26th of September 2025 02:49:25 AM

Breaking News
  • लेह हिंसा के बाद एक्शन मोड़ में केंद्र सरकार , सोनम वांगचुक की संस्था का विदेशी फंडिंग वाला लाइसेंस कैंसिल ,CBI की टीम भी जाँच में जुटी |
  • आई लव मुहम्मद ट्रेंड पर भड़के मुख्तार अब्बास ,कहा – आस्था के नाम पर अराजकता ठीक नहीं |
  • बेंगलुरु के ट्रैफिक के लिए नहीं खुलेगा विप्रो का कैंपस ,अजीम प्रेमजी ने ठुकराई मुख्यमंत्री की मांग |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 26 Nov 2024 4:28 PM |   298 views

नवप्रवर्तक प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को होगा

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ.प्र. को तृणमूल स्तर के नवप्रवर्तको के चिन्हांकन एवं सहयोग हेतु प्रदेश सरकार द्वारा नवप्रवर्तन केंद्र निहित किया गया है। प्रायः नवप्रवर्तक ऐसे वर्ग से आते है जिनका शैक्षिक स्तर बहुत अच्छा नहीं होता है (विद्यार्थी वर्ग को छोड़कर) अधिकांशतः नवप्रवर्तन अभावों और विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिये अथवा अपने काम को किसी सरल तरीके से करने के लिये कोई नवीनतम अविकार को जन्म देते हैं और यह अन्वेषण नवप्रवर्तन कहलाता है।
 
अधिकांश नवप्रवर्तक किसान, मैकेनिक, मजदूर या शिल्पकार होते है एवं अन्य नवप्रवर्तक भी जो विज्ञान वर्ग से परे होते हैं परन्तु उनकी सोच वैज्ञानिक होती है। उनमें से भी ज्यादातर नवप्रवर्तक आर्थिक रुप से कमजोर होते हैं| जनजातीय समूह से जो नवप्रवर्तक आते हैं, वह भी, अभावों और समस्याओं को सरल बनाने की दिशा में नवप्रवर्तन कर खुद को आगे बढ़ाते हैं। ऐसी दशा में उनके द्वारा प्रतिपादित बहुमूल्य नव अन्वेषण सिर्फ उनकी व्यक्तितगत संतुष्टि का सहारा मात्र बन कर रह जाता है। 
 
इसी प्रवृति को प्रोत्साहित करना एवं तृण मूल नवप्रवर्तकों को प्रोत्साहित करना तथा नवप्रवर्तकों को उनके द्वारा ही प्रतिपादित बहुमूल्य नवप्रवर्तन द्वारा स्वरोजगार उपलब्ध कराने के ध्येय से प्रदेश के अंगठित क्षेत्रों में बिना किसी बाहरी आर्थिक और तकनीकी मदद से कोई नूतन आविष्कार करने वाले नवप्रवर्तकों को सबल बनाने हेतु जिलाधिकारी सुल्तानपुर की सहमति और आदेश के अनुपालन में जिला विज्ञान क्लब सुल्तानपुर द्वारा जिलास्तरीय नवप्रवर्तक प्रदर्शनी का आयोजन कमला नेहरू कृषि विज्ञान केंद्र सुल्तानपुर में 29 नवम्बर 2024, शनिवार को किया जाएगा|
 
जिला समन्वयक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय पुरस्कार 3000, तृतीय पुरस्कार 2000, तथा 1000 रुपए के 03 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जायेंगे। साथ ही पेटेंट के लिए चुने गए नवप्रवर्तन को 15000 रुपए का सहयोग प्रदान किया जाएगा।
 
कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य आमजन को नवप्रवर्तन के प्रति जागरुक करना होगा, जिससे अधिक से अधिक लोग नवप्रवर्तन गतिविधियों के महत्व को जान सके।
Facebook Comments