गार्ड की हत्या कर फेंका गया था शव,पी.एम.रिपोर्ट में खुलासा
गोण्डा। बीते शनिवार को वजीरगंज थानाक्षेत्र के परसिया गाँव में स्थित कम्पोजिट विद्यालय के पीछे झाड़ियों में मिले राजकरन नाम के व्यक्ति के शव के मामले में,उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। जिसमें पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर अपनी जाँच आशनाई समेत विभिन्न दिशा में दौड़ा दी है।
बीते शनिवार की सुबह थानाक्षेत्र के परसिया गाँव स्थित कम्पोजिट विद्यालय की बाउंड्रीवाल के पीछे झाड़ियों में गाँव के ही रहने वाले व लखनऊ में सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले राजकरन यादव पुत्र श्रीपाल यादव का नग्न शव पड़ा मिला था। जिस पर लोग उसकी हत्या होने की संभावना जता रहे थे। जिसमें रविवार को पुलिस को प्राप्त हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी पसली की हड्डी टूटी हुई पाई गई। जिसके चलते उसकी मौत होना बताया गया।
बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह तो स्पष्ट हो गया कि,राजकरन की हत्या की गई है।अब उसकी हत्या क्यों की गई?किस लिये की गई, कहाँ की गई?वहाँ वह कैसे पहुँचा?किसके बुलाने पर गया?आखिरी बार बात किससे हुई? यह सब ऐसे बड़े सवाल हैं ,जिनका जवाब पुलिस को खोजना है|
हालांकि,थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह का कहना है कि,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी पसली टूटी हुई मिली,जिससे उसकी मौत हुई थी।उन्होंने बताया कि,इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर जाँच की जा रही है,जल्दी ही खुलासा हो जायेगा कि,हत्या किसने और क्यों की है।

