सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनांतर्गत पात्रो का प्रशिक्षण कराया गया
देवरिया – निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनांतर्गत पात्रो का प्रशिक्षण कराया गया |
जिसमे जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह , उपप्रबंधक एन. एस. आई . सी . रोहित सिंह, उद्दमी मित्र अभिषेक कुमार ,जिला संसाधन पटल देवरिया के योगेश्वर प्रताप सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्नों का समुचित उत्तर देकर समाधान किया |
प्रशिक्षणार्थियों को गूड उद्योग , , चावल मिल , फ्लोर मिल ,डेरी उद्योग मधुमक्खी पालन कैसे करे ? और इन उद्योगों को करने में कौन -कौन सी समस्याए आती हैं ? इस विषय पर गंभीरता से प्रकाश डाला |
इस अवसर पर सुनीता कुशवाहा ,रीना देवी ,अमित यादव , रम्भा देवी , संतोष चौरसिया , अजय राय , आशा , शुभि सिंह , किरण आदि लोग उपस्थित रहे |
सफलता की नई कहानी लिख रही है मालती-
देवरिया के ग्राम टडवा पोस्ट – बतरौली पाण्डेय की रहने वाली मालती चौहान स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लोगो को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है | मालती ने निष्पक्ष प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि मैने 2019 में 6 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया | उसके बाद मैंने अचार , मुरब्बा , कैंडी , आवले के लड्डू बनाने लगी | इस काम में मेरी 8 समूह की बहने साथ देती हैं |विकास भवन देवरिया में सरस इम्पोरियम में मेरी दूकान है जहाँ शुद्ध और सही सामान कम कीमत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है | मेरे इस काम से मेरे घरवाले खुश हैं और मै आर्थिक रूप से संपन्न भी हो रही हूँ|