मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्व चलाया गया विशेष अभियान

क्रम संख्या, खाद्य कारोबारकर्ता का नाम, स्थान का नाम , खाद्य पदार्थ का नाम
1-लालबाबु पुत्र रामदेव शिव मंदिर के सामने तमकुहीराज छेना रसगुल्ला
2-छप्पन भोग स्वीट होम राजेश कुमार पुत्र स्व0 धु्रव जी वर्मा स्वर्ण नगरी तमकुही रोड खोआ
3- इलियास अंसारी पुत्र आलिम हुसेन मेन रोड शाही मार्केट तमकुहीराज बेसन
4-छप्पन भोग स्वीट होम राजेश कुमार पुत्र स्व0 धु्रव जी वर्मा स्वर्ण नगरी तमकुहीरोड छेने का रसगुल्ला |
5- गणेश मिष्ठान भण्डार शम्भु गुप्ता पुत्र छोटेलाल मेन रोड तमकुहीराज पनीर
6- तुफानी जायसवाल पुत्र मोती लाल पंजाब मिल रोड रामकोला खोया
7- कमलेश किराना स्टोर कमलेश पुत्र मुरारी किसा चैक कप्तानगंज बेसन
8-शिवपूजन गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता बावली चैक पडरौना खोया
9-कन्हैया लाल पुत्र विन्धयाचल बन्देलीगंज चैराहा कप्तानगंज खोया
10- प्रदीप कुमार अग्रहरी पुत्र स्व0 मदनलाल अग्रहरी किसान चैक गोरखपुर रोड कप्तानगंज मल्टी सोस इडिबल आयल |
अभियान के दौरान मौके पर 85 किलो ग्राम खोया का लगभग मूल्य रू. 21250/- दूषित व खराब होने के कारण मौके पर नियमानुसार बिनष्ट कराया गया। अभियान के अन्तर्गत कुल-10 लिये गये नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है।
जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।
छापेमारी टीम में कन्हैया लाल वर्मा, राम बुझावन चैहान, विजय कुमार यादव, पवन कुमार गोंड खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित रहें।
Facebook Comments