मूर्ति विसर्जन के दौरान सफल रेस्क्यू ,पीएसी जवानों के साहस ने बचायी युवक की जान

आरक्षी श्यामेश्वर द्वारा देखा गया की एक व्यक्ति नदी में डूब रहा था| जिसके बचाव हेतु तत्काल आरक्षी सतीश राय, श्यामेश्वर, अभय यादव,मिंटू कुमार ने नदी में छलांग लगाकर डूबते हुए जयराम को बाहर निकाल कर 30 मिनट तक लगातार CPR व प्राथमिक उपचार देकर होश में लाया गया| फिर कुशलता -पूछकर परिवार के सुपुर्द किया गया।
बचाए गए व्यक्ति का विवरण-
नाम- जयराम भारती
पिता का नाम- रामकलाभ
उम्र 42 वर्ष
निवासी- पकड़ी लाला सलेमपुर, देवरिया।
बाढ़ राहत दल 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के कर्मियों की मूर्ति विसर्जन के दौरान वहाँ उपस्थित आम जन द्वारा भूरि- भूरि प्रसंशा की गई| सेनानायक आनन्द कुमार आईपीएस ने कर्मियों से मिलकर उन्हें बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे साहसी कार्य करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।
Facebook Comments