विशेष सचल दल द्वारा मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो की बिक्री पर रोकथाम के किया गया निरीक्षण
देवरिया- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय देवरिया विनय कुमार सहाय द्वारा गठित विशेष सचल दल द्वारा नवरात्र एवं दशहरा पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो, विशेषकर कुट्टू का आटा, सिंघाडे़ का आटा, सूखे मेवे, मूंगफली, साबूदाना, रामदाना व अन्य फलाहार आदि की बिक्री पर रोकथाम हेतु की गयी प्रवर्तन कार्यवाही के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये।
सलेमपुर तहसील के लार बाजार से 4 नमूने, मेहरौना से 2 नमूने, सलेमपुर से 1 नमूना तथा नगर पालिका देवरिया से 3 नमूने संग्रहित किए गए।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आज 13 निरीक्षण किए गए तथा 5 छापे डालकर विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 10 नमूने संग्रहित किए गए। संग्रहित किए गए उपरोक्त नमूनों को विश्लेषण हेतु राजकीय खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही संचालित की जाएगी।
फूड सेफ्टी आन व्हील सचल खाद्य प्रयोगशाला द्वारा आज 20 नमूनों का मौके पर ही विश्लेषण किया गया।

Facebook Comments