अवैध पटाखा बनाते समय भयंकर विस्फोट,दो की मौत,तीन गंभीर,दो लखनऊ रेफर
गोण्डा- सोमवार को जिले के तरबगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत बेलसर में अवैध रूप से पटाखा बनाते समय हुये भयंकर विस्फोट से मकान के परखच्चे उड़ गये। घटना की जानकारी होते ही वहाँ सीओ ,एसडीएम प्रभारी निरीक्षक तरबगंज समेत अन्य अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गये व स्थानीय लोगों की मदद से इस भयावह हादसे में घर के अंदर फँसे पाँच घायलों को बाहर निकाला तथा उन्हें सीएचसी पहुँचाया ।जहाँ चार लोगों को गंभीर हालत में मुख्यालय रेफर कर दिया गया।वहाँ इलाज के दौरान दो की मौत हो गई।
इससे पूर्व इस तरह की भयावह घटना वजीरगंज और नवाबगंज में घट चुकी है लेकिन जिले का प्रशासन और पुलिस दोनो ने इससे कोई सबक नहीं लिया।जिसके परिणित सोमवार को बेलसर में यह बड़ी घटना घट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक,तरबगंज थानाक्षेत्र के बेलसर गाँव में स्थित पंजाब राज्य में नौकरी पेशा फारूख के घर में कुछ लोग अवैध रूप से पटाखे का निर्माण कर रहे थे तथा बहुत सारा गोला बारूद और पटाखा यहाँ स्टोर करके भी रखा हुआ था।
इस दौरान अचानक किन्हीं कारणों वश उसमें भयंकर विस्फोट हो गया।विस्फोट इतना तगड़ा था कि,मकान की दीवार ढह गई और आस-पास के मकानों मे दरारें आ गईं। इस बड़े हादसे में पटाखा तैयार कर रहे इस्तिहाक (30) अयास पुत्र दोस्त मोहम्मद (20),के साथ काम करने वाले कृष्ण कुमार पुत्र छबीले (24) एक नाबालिग अमरनाथ (15) लालू पुत्र नक्कू (20) गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिन्हें इलाज के लिये सीएचसी ले जाया गया जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुये वहाँ से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।वहाँ अमरनाथ व लालू की मौत हो गई बाकियों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुये उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।बेलसर में हुये इस हादसे से कुछ वर्ष पूर्व हुये वजीरगंज व नवाबगंज के विस्फोटों की याद ताजा करवा दी।जहाँ दोनो हादसों में दर्जन भर के करीब जानें गयीं थीं।
बावजूद इसके पुलिस व प्रशासन नहीं चेता। मोटी कमाई की आड़ में यह अवैध व बारूदी धंधा उनकी मूक सहमती व संरक्षण में फलता-फूलता ।जिसके चलते सोमवार को ठीक उसी तरह की एक घटना बेलसर में घट गई, जिसमें एक नाबालिग समेत दो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।