‘परिचय दास’ अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के बोर्ड ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट” स्टडीज़ ( हिन्दी) के सदस्य नामित
प्रो. रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव ‘परिचय दास’ अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के बोर्ड ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज़ ( हिन्दी) के सदस्य नामित किये गये हैं। परिचय दास इस समय नव नालंदा महाविहार सम विश्वविद्यालय, नालंदा में हिन्दी विभाग के प्रोफेसर हैं।
अनेक पुस्तकों के लेखक , ललित निबंधकार , कवि, आलोचक परिचय दास दिल्ली सरकार की हिन्दी अकादमी व मैथिली-भोजपुरी अकादमी के सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं। विश्व हिन्दी सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत सरकार ने आपको फिजी भेजा था।
भारत सरकार की साहित्य अकादमी की ओर से व्याख्यान देने व अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने के लिए काठमांडू जा चुके हैं। सार्क साहित्य सम्मेलन , दिल्ली में कविता-पाठ किया है। हिन्दुस्तान टाइन्स लिटरेरी फ़ेस्टिवल में व्याख्यान व काव्य-पाठ कर चुके हैं।
परिचय दास ‘इन्द्रप्रस्थ भारती’, ‘परिछन’, ‘सांस्कृतिकी’, ‘स्रोतविनी’, ‘प्रद्न्या’ , ‘गौरवशाली भारत’ , ‘समाचार विन्दु’ आदि पत्र- पत्रिकाओं का सम्पादन कर चुके हैं।