Saturday 18th of October 2025 02:11:25 AM

Breaking News
  • अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दीपोत्सव की मांग से बहस गरमाई|
  • 5.6 तीव्रता के भूकंप से अफगानिस्तान में तबाही |
  • त्रिपुरा में मालगाड़ी से दो करोड़ मूल्य का प्रतिबंधित कफ़ सीरप बरामद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 15 Sep 2024 5:13 PM |   352 views

एक्सपायर नमकीन को रिपैक कर बाजार में बेचे जाने की शिकायत,4 नमकीन निर्माण इकाइयों पर छापे

देवरिया-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा ब्रांडेड कंपनियों के एक्सपायर नमकीन को रिपैक कर बाजार में बेचे जाने की शिकायत की जांच हेतु जनपद के 04 नमकीन निर्माण इकाइयों पर विगत दो दिनों में छापे की कार्रवाई की गई।
 
सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनय सहाय ने बताया कि छापेमारी के दौरान नमकीन के 07 नमूने संग्रहित किए गए। निरीक्षण के दौरान कहीं भी एक्सपायर्ड नमकीन की पैकिंग होते हुए नहीं पाया गया। संग्रहित नमूने कृष्णा ब्रांड, श्वेता ब्रांड, स्वाद राज ब्रांड आदि के थे। लगभग 25 किलो नमकीन अनहाइजीनिक तरीके से भंडारित होने के कारण विनष्ट कराया गया। 
 
लाहिलपार स्थित हल्दीराम ब्रांड के डिस्ट्रीब्यूटर सौरभ एजेंसी के परिसर के निरीक्षण में एक्सपायर्ड डेट की नमकीन एक जगह भंडारित मिले जिसे डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा नोएडा स्थित कंपनी को वापस किया जाएगा पूर्व में भेजे जाने का रिकॉर्ड प्रस्तुत किया।
Facebook Comments