Friday 10th of May 2024 10:13:13 PM

Breaking News
  • भोपाल में बीजेपी नेता ने अपने नाबालिग बच्चे से कराया वोट |
  • अरविन्द केजरीवाल की जमानत पर बीजेपी बोली , आप निर्दोष साबित नहीं हुए है , 1 जून के बाद वापस जाना होगा जेल |
  • अमेरिका ने भारत में चुनावो में हस्तक्षेप सम्बन्धी रूस के आरोपों को ख़ारिज किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 18 Oct 2:28 PM |   840 views

एलोवेरा प्रकृति का वरदान

 

एलोवेरा दिखने मे अवश्य एक अजीब सा पौधा है लेकिन इसके गुणों का कोई अंत नही है |एलोवेरा का पौधा जीनस प्रजाति के अंतर्गत आता है |आयुर्वेद मे इसे घृत कुमारी की ” उपाधि “मिली हुई है |औषधि की दुनिया मे इसे संजीवनी भी कहा जाता है |

एलोवेरा की विशेषताएँ 

  • एलोवेरा तना रहित पौधा है ,यह किसी भी तरह की मिट्टी पर उगाया जा सकता है |
  • इसकी लम्बाई 60 से 100 सेंटीमीटर तक होती है |
  • पत्तियों के किनारे छोटे -छोटे दांत जैसे कांटे होते है |
  • एलोवेरा की पत्तियों मे मे जो जल रहता है वो स्वाद मे बहुत कड़वा होता है ,लेकिन अपने चिकित्सीय गुण के वजह से विश्व भर मे जाना जाता है | एलोवेरा का बालों के लिए लाभ – 
  • एलोवेरा हमारे शरीर के पी एच बैलंस को बनाये रखता हैं ,जिसकी वजह से हमारें बाल स्वस्थ रहतें हैं |
  • एलोवेरा मे एंटीफंगल गुण होने के कारण यह एन्जाय्मटिक विघटन को बढ़ता है ,जो की रुसी को कम करता है |
  • एलोवेरा का उपयोग बालो मे कंडीशनर के रूप मे भी होता है ,जिससे बाल मुलायम हो जाते है | 
Facebook Comments