Saturday 27th of September 2025 03:00:43 AM

Breaking News
  • सोनम वांगचुक गिरफ्तार|
  • प्रियंका गांधी का NDA पर सीधा वार – महिला रोजगार योजना “वोट खरीदने का प्रयास |
  • तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी का ऐलान किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 21 Jun 2024 4:57 PM |   402 views

योग दिवस के अवसर पर योग तथा प्राणायाम कराया गया

देवरिया-आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षिका कुसुम मिश्रा पतंजलि के कुशल निर्देशन एवम योग्य  प्रशिक्षका तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्य  के द्वारा सभी वृद्ध माता पिता और कर्मचारियों को योग तथा प्राणायाम कराया गया।

इस अवसर पर  जैसवार लालबहादुर जिला समाज कल्याण अधिकारी, व डॉ अवधेश कुमार मिश्र  ओएनजीसी महाप्रबंधक तथा सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

योग प्राणायाम की पश्चात सभी वृद्ध जनों को फल आदि वितरण किया गया|

Facebook Comments