निष्पक्ष प्रतिनिधि ने कल सातवां स्थापना दिवस मनाया
गोरखपुर – राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के यशोधरा सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे निष्पक्ष प्रतिनिधि हिंदी समाचार पत्र का सातवां स्थापना दिवस कल मनाया गया |
कार्यक्रम का शुभारम्भ बुद्ध प्रतिमा पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ |
स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए श्री लंका बुद्ध विहाराधिपति डा . नन्द रतन थेरो ने मंगल कामना किया |
मंच का संचालन श्वेता मेहरोत्रा ने किया |
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निष्पक्ष प्रतिनिधि प्रधान संपादक राकेश मौर्य ने किया | श्री मौर्य ने अपने अभिभाषण में अतिथियों के स्वागत के साथ – साथ निष्पक्ष प्रतिनिधि हिंदी समाचार पत्र के उपलब्धियों के बारे में बताया |
इस भव्य समारोह में परिचर्चा कार्यक्रम का भी आयोजन था – जिसका विषय था , ” जनसंचार माध्यमो में प्रिंट मीडिया की भूमिका “|
विषय वस्तु का परिचय प्रो रवि प्रकाश , सेवानिवृत कृषि वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा कराया गया | उन्होंने कहा कि यह समाचार पत्र कुछ ही वर्षों में काफी लोकप्रिय हो चुका है | किसानो के लिए यह पत्र पथ प्रदर्शक है | गोरखपुर मंडल के सारे कृषि वैज्ञानिक इस अखबार के लिए निरंतर लेखन करते है , कृषि और मौसम सम्बन्धी जानकारी किसान भाई यहा से प्राप्त कर अपने खेत खलिहान को बेहतर बना सकते है |
आकाशवाणी और दूरदर्शन कार्यक्रम प्रमुख गोरखपुर केंद्र डा . ब्रजेन्द्र नारायण ने कहा कि प्रिंट मीडिया की महत्ता कभी भी कम नहीं हो सकती क्योकि एक अखबार को बनाने में पूरी टीम काम करती है | इसलिए इसकी प्रमाणिकता ज्यादा है | और अन्य संचार माध्यमो की अपेक्षा काफी विश्वसनीय है |
जिला उद्यान अधिकारी देवरिया राम सिंह ने कहा कि निष्पक्ष प्रतिनिधि डिजिटल की विंग काफी प्रसिद्ध हो रही है क्योकि यहाँ पर खबरे काफी जल्द प्रकाशित हो जाती है |
डॉ यशवंत सिंह राठोर उप निदेशक राजकीय बौद्ध संग्रहालय ने बताया कि प्राचीन काल में शिलालेख भी जन संचार के माध्यम हुआ करते थे |
परिचर्चा कार्यक्रम के समापन पर प्रधान संपादक ने कहा कि किसी भी समाचार पत्र के प्राण तत्व होते है – निष्पक्षता और सत्यता | वर्तमान परिवेश में सोशल साइट्स और यूटूबर की बाढ सी आ गई है | हिन्दुस्तान का हर आदमी रिपोर्टर और फोटोग्राफर बन चुका है | न पत्रकारिता की कोई समझ है और न ही कोई डिग्री / डिप्लोमा | जिसको जब मन करे मान सम्मान को किनारे करते हुए , धकियाते हुए , चोंगा / id लिए हुए , कहीं भी घुसकर , कुछ भी पूछने लगता है | यह आज कल कैसी पत्रकारिता हो रही है | पार्टी आधारित बाज़ार में अखबार हो चुके है | आम जन की समस्याओं ( महगाई , बेरोजगारी , चिकित्सा , शिक्षा ) से दूर होकर भी यह लोग फुला नहीं समाते है | ऐसे लोगो से खबरों की प्रमाणिकता पर सवाल उठ रहे है | यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है |
मौर्य ने कहा निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए धैर्य, ईमानदारी और सहनशीलता को पहली प्राथमिकता बताया |
” बिक गए बाज़ार में दोपहर तक एक -एक झूठ
शाम तक बैठे रहे हम अपनी सच्चाई लिए “
निष्पक्ष प्रतिनिधि के लिए राकेश मौर्य ने कहा –
” जो कलम सरीखे टूट गए पर झुके नहीं , उनके आगे दुनिया शीश झुकाती है
जो कलम किसी कीमत पर बेचीं नहीं गई , वह तो मशाल की तरह उठाई जाती है |
“हथियार और औजार अपने पास ही रखे जनाब ,
हम तो वो है जो खंजर से नहीं कलम से वार करते है |
इसके बाद लोक नृत्य और लोकगायन कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ | लोक गायिका हिना के गानों पर दर्शको द्वारा तालियों का पूरा साथ मिला , तो वही रेखा राय , बबिता शर्मा , साधना कुमारी और दिव्या की नृत्य प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया |
” नृत्य – मेहंदी मंगा द पिया मोती झील से साइकिल से न ” काफी सराहनीय रहा |
इस मौके पे विभिन्न सामाजिक क्षेत्रो में काम कर रहे लोगो को सम्मानित किया गया | जिसमे शिक्षा क्षेत्र से ओम प्रकाश कुशवाहा , प्रो हरीश श्रीवास्तव | कृषि क्षेत्र से – करुणेश मौर्य , कमलेश मिश्र ,और रजनीश श्रीवास्तव | चिकित्सा क्षेत्र से – डा लखि चन्द्र , डॉ सूर्यभान , सर्जन कुशीनगर से |
उक्त अवसर पर आईपीएस आनंद कुमार , जेलर गोरखपुर अरुण कुमार , मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे बिजय कुमार , सब रजिस्ट्रार कॉपीराइट नई दिल्ली विजय प्रकाश श्रीवास्तव , कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी देवरिया मान्धाता सिंह , रामेश्वर कुशवाहा , अजय कुशवाहा , अरुण सिंह , गिरीश कुशवाहा , प्रो अभिषेक कुमार, डॉ प्रवीण राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज , प्रो . आर . पी सिंह ( गोरखपुर विश्वविद्यालय ) शिवनाथ , आनंद सिंह , सुरेन्द्र मौर्य , दीनानाथ कुशवाहा पूर्व विधायक देवरिया सदर , हीरालाल सिंह, जैनेन्द्र कुमार , मनोज कुमार , अगम स्वरुप कुशवाहा , जे पी दिवेदी , केशव कुशवाहा , सत्य प्रकाश , कृष्णा , डॉ रामाश्रय कुशवाहा , रामाशीष , गोलू सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहें |