भगवान बुद्ध के जीवन पर नृत्य नाटिका एवं लोक गायन की प्रस्तुति की गयी
संस्कृति विभाग, उ0प्र0 एवं जिला प्रशासन कुशीनगर के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला के अन्तर्गत बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कल बर्मी बुद्ध विहार कुशीनगर के प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लखनऊ एवं गोरखपुर के कलाकारों द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन पर नृत्य नाटिका एवं लोक गायन की प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम में जूही कुमारी के दल द्वारा बुद्ध चरित को दर्शाने वाली नृत्य नाटिका की मनोहार प्रस्तुति की गयी। नृत्य नाटिका में कोमल, नवीन, दीक्षा, चंद्रभास, अभय प्रताप, अर्जुन, निहारिका, साक्षी, छवि, प्राची, स्नेहा, अनामिका आदि कलाकारों ने अभिनय किया। नाटिका में भगवान बुद्ध के सम्पूर्ण जीवन, दर्शन तथा उनके उपदेशों को प्रस्तुत किया गया।गोरखपुर के प्रख्यात लोक गायक श्री राकेश उपाध्याय एवं उनके दल द्वारा भजन एवं लोकगीतों जैसे, हे बुद्ध देव कल के अवतारी तुम को नमन करू एवं कलयुग अवतारी घट घट वासी तुम हो कृपा निधान जय हो बुद्ध देव भगवान आदि गीतों की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। लोक गायन में गौरव मिश्र, अभिषेक यादव, अनुराग शर्मा, नमन उपाध्याय, एवं सुमंत राय आदि कलाकारों ने प्रस्तुति किया ।
कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष भदन्त ज्ञानेश्वर जी के द्वारा समस्त कलाकार दलों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मजिबुल्लाह राही ने किया।
संस्कति विभाग, उ0प्र0 की तरफ से अमित द्विवेदी,संग्रहालयाध्यक्ष, राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर द्वारा उपस्थित सम्मानित अतिथियों, समस्त कलाकार दलों, पत्रकार बंधुओं तथा कुशीनगर भिक्षु संघ के प्रति स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया गया।
Facebook Comments

