Sunday 21st of September 2025 03:59:56 PM

Breaking News
  • 24 घंटे में US वापस  आ जाए ,H1 -B वीजा वाले कर्मचारियों को बिग टेक कंपनियों की वार्निग |
  • गरबा  में एंट्री पर विश्व हिन्दू परिषद का नया नियम – केवल हिन्दुओ का प्रवेश |
  • अब रेल नीर 14 रु का हुआ | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 18 May 2024 4:49 PM |   265 views

खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान का चतुर्थ चरण 15 जून से किया जाएगा प्रारंभ

देवरिया- मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० ए०के० वैश्य ने बताया है कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत एफ०एम०डी० टीकाकरण 15 जून से खुरपका-मुंहपका(एफ०एम०डी०) टीकाकरण अभियान का चतुर्थ चरण जनपद में प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं (04 माह से छोटे पशु तथा 08 माह से अधिक के ग्यावन पशुओं को छोड़कर) का टीकाकरण किया जाना है।
 
खुरपका-मुंहपका एक विषाणुजनित संक्रामक रोग है, जिसके संक्रमण से ग्रसित पशुओं को तेज बुखार, मुंह से लार गिरना, मुंह एवं पैरों में छाले पड़ जाते है। संक्रमित पशु धीरे-धीरे चारा खाना छोड़ देता है तथा दूध कम देने लगता है। यदि समय पर इलाज नहीं होता है तो पशु की मौत भी हो जाती है।
 
इस रोग से बचाव हेतु मात्र टीकाकरण ही विकल्प है। उक्त टीकाकरण कार्य पशुपालकों के द्वार पर निःशुल्क किया जाना है। यह अभियान 15 जून से प्रारम्भ होकर 30 जुलाई (कुल 45 दिन) तक संचालित किया जाना है। टीकाकरण कार्य हेतु 16 टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा जनपद के 16 विकास खण्डों के कुल 430900 पशुओं का टीकाकरण किया जाना है।
 
पशुपालकों से अपील की जाती है कि अभियान के दौरान टीकाकर्मियों का सहयोग करते हुए अपने पशुओं को टीका अवश्य लगवायें।
Facebook Comments