खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान का चतुर्थ चरण 15 जून से किया जाएगा प्रारंभ

खुरपका-मुंहपका एक विषाणुजनित संक्रामक रोग है, जिसके संक्रमण से ग्रसित पशुओं को तेज बुखार, मुंह से लार गिरना, मुंह एवं पैरों में छाले पड़ जाते है। संक्रमित पशु धीरे-धीरे चारा खाना छोड़ देता है तथा दूध कम देने लगता है। यदि समय पर इलाज नहीं होता है तो पशु की मौत भी हो जाती है।
इस रोग से बचाव हेतु मात्र टीकाकरण ही विकल्प है। उक्त टीकाकरण कार्य पशुपालकों के द्वार पर निःशुल्क किया जाना है। यह अभियान 15 जून से प्रारम्भ होकर 30 जुलाई (कुल 45 दिन) तक संचालित किया जाना है। टीकाकरण कार्य हेतु 16 टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा जनपद के 16 विकास खण्डों के कुल 430900 पशुओं का टीकाकरण किया जाना है।
पशुपालकों से अपील की जाती है कि अभियान के दौरान टीकाकर्मियों का सहयोग करते हुए अपने पशुओं को टीका अवश्य लगवायें।
Facebook Comments