Monday 22nd of September 2025 10:24:18 AM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 10 May 2024 4:59 PM |   233 views

भोपाल में बीजेपी नेता ने अपने नाबालिग बच्चे से वोट कराया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. बीजेपी नेता ने अपने नाबालिग बच्चे से वोट कराया है| नेता की इस हरकत के बाद इलेक्शन प्रोसेस पर सवाल खड़े होने लगे हैं| इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. एमपी में इस मामले पर हंगामा मचा हुआ है| बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य ने अपने बेटे से मतदान केंद्र पर वोट डलावाया और वीडियो भी बनाया है|

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ये हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आयी| दरअसल बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने पोलिंग बूथ पर अपने नाबालिग बच्चे से वोट कराया| साथ ही इस वीडियो को खुद मेहर ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस अब बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर है|

कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा की ये चुनाव आयोग के बूथ हैं या बीजेपी के बूथ. ये वीडियो साबित करता है की किस तरह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक बनाया जा रहा है| ऐसे कैसे कोई भी वोट डाल सकता है| बच्चे भी वोट डाल रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर हमने विनय मेहर से भी बातचीत की गई| विनय ने कहा उनका बच्चा वहां अचानक दौड़ कर गया और उसने उत्साह में वोट डाल दिया| वीडियो बनाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा वीडियो मैंने नहीं बनाया| वहीं अपलोड करने के सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा की मेरा अकाउंट हैक हो गया. किसी और ने वीडियो अपलोड किया है|

इस मामले पर बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है| बीजेपी नेता रजनीश अग्रवाल जब इस मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है. आप संबंधित व्यक्ति से बात कीजिए या चुनाव आयोग से| फिलहाल इस मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है| विनय मेहर पर FIR दर्ज की गई है. बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को भी सस्पेंड किया गया है| वहीं बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन हाजिर कर दिया गया है|

इस मामले पर बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है. बीजेपी नेता रजनीश अग्रवाल जब इस मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है| आप संबंधित व्यक्ति से बात कीजिए या चुनाव आयोग से. फिलहाल इस मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. विनय मेहर पर FIR दर्ज की गई है| बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को भी सस्पेंड किया गया है. वहीं बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन हाजिर कर दिया गया है|

Facebook Comments