Monday 10th of November 2025 05:03:10 AM

Breaking News
  • दूसरे चरण का प्रचार ख़त्म ,11 नवम्बर को 122 सीटों पर दिग्गजों की अग्नि परीक्षा|
  • दम घोटती दिल्ली की हवा पर गुस्सा , इंडिया गेट पर प्रदर्शन ,आप – कांग्रेस नेता हिरासत में |
  • जापान में फिर आया खतरनाक भूकंप |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Apr 2024 5:43 PM |   343 views

मुझे प्रोडक्शन हाउस और मेकर कुंदन शाह ने कई बार परेशान किया’ : कृष्णा मुखर्जी

 

छोटे पर्दे का मशहूर सीरियस ‘ये है मोहब्बतें’ लगभग हर घर में देखा जाने वाला शो रहा है| इस सीरियल के हर किरदार को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला है. इसी शो में कृष्णा मुखर्जी ने भी अहम किरदार निभाया था| उन्हें ‘ये है मोहब्बतें’ से घर-घर में पहचान हासिल हुई थी. हालांकि उन्हें आखिरी बार टीवी सीरियल ‘शुभ शगुन’ में देखा गया था| इस शो के बाद से वह छोटे पर्दे दूरी बनाए हुए हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने शो को क्यों छोड़ा था.

कृष्णा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्हें ‘शुभ शगुन’ मेकर किस तरह से उन्हें परेशान करते थे और उन्हें धमकी भी दिया करते थे. जिसके चलते उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया|

अपने पोस्ट के कैप्शन में कृष्णा ने लिखा है कि ‘मेरे हाथ इसे लिखते हुए अभी भी कांप रहे हैं, लेकिन मैं ये करूगीं. इसके चलते मैं डिप्रेशन और एंजाइटी से गुजर रही हूं| हम अपने अंदर के इमोशन को दबाकर सोशल मीडिया पर अपनी ब्राइट साइड शो करते हैं. लेकिन सच यही है. मेरा परिवार मुझसे पोस्ट न करने के लिए कह रहा था क्योंकि वे अभी भी डरे हुए हैं कि अगर ये लोग आपको नुकसान पहुंचाएंगे तो क्या होगा? लेकिन मुझे क्यों डरना चाहिए? यह मेरा अधिकार है और मुझे न्याय चाहिए|

कृष्णा के शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है कि, उनमें कभी अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन आज उन्होंने फैसला किया कि वो इसे अब और नहीं रोक कर रखेंगी. वह मुश्किल दौर से गुजर रही हैं और पिछला डेढ़ साल उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था| वो उदास और चिंतित हैं और जब वो अकेली थी तो खुलकर रोती थी| ये सब तब शुरू हुआ, जब उन्होंने दंगल टीवी के लिए अपना आखिरी शो ‘शुभ शगुन’ करना शुरू किया. वो उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला था| वो इसे कभी नहीं करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने दूसरों की बात सुनी और कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिए|

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘प्रोडक्शन हाउस और मेकर कुंदन शाह ने उन्हें कई बार परेशान किया| इतना ही नहीं एक बार उसने उन्हें उनके ही मेकअप रूम में बंद कर दिया, क्योंकि वह ठीक नहीं थी और उन्होंने शूटिंग न करने का फैसला किया. वे उन्हें उनके काम के लिए पेमेंट नहीं दे रहे थे|

जब वो अपने कपड़े बदल रही थीं, तो वो उनके मेकअप रूम के दरवाजे को पीट रहे थे, जैसे कि वे इसे तोड़ देंगे| एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें उनकी मेहनत के 5 महीनों के पैसे भी नहीं दिए गए हैं. उन्हें सेफ फील नहीं हो रहा है और उन्हें बार-बार धमकी भी दी जा रही है| एक्ट्रेस इंसाफ मांग रही हैं. वहीं कई टीवी स्टार्स उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं|

Facebook Comments