Tuesday 21st of May 2024 01:50:43 PM

Breaking News
  • स्वाति मालीवाल केस ने बढ़ाई केजरीवाल की मुश्किलें , चुनावी मौसम में बीजेपी को मिला बड़ा मुद्दा |
  • केंद्र की सरकार पूंजी पतियों की पार्टी है – मायावती |
  • सुप्रीम लीडर खानमई ने कर दिया एलान , रईसी की मौत के बाद मोख्बर को मिली ईरान की कमान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Apr 2024 6:22 PM |   58 views

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में निकली मशाल मार्च

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी की छात्र विंग, छात्र युवा संघर्ष समिति यानी CYSS ने मंगलवार को मशाल मार्च निकाला| CYSS का मशाल मार्च दिल्ली विश्वविद्यालय के विवेकानंद स्टैच्यू, आर्ट्स फैकल्टी से शुरू हुआ| इसके अलावा आम आदमी पार्टी की छात्र युवा संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली के सभी कॉलेजों में हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया| दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं|

मशाल मार्च के दौरान AAP की युवा नेता वंदना सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं के लिए बस में सफर का इंतजाम किया| ऐसे मुख्यमंत्री चुनाव के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया, जो कि लोकतंत्र के साथ बहुत बड़ा धोखा है|केंद्र सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ देश का युवा और छात्र सड़कों पर आ गया है और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है|

सीवाईएसएस का दावा है कि मशाल मार्च में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. क्योंकि छात्र जानते हैं कि लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्तों पहले विपक्ष के इतने बड़े चेहरे को जेल के पीछे डालने का केवल एक ही मकसद है कि अरविंद केजरीवाल को चुनावी प्रचार से दूर रखना|

दिल्ली के युवा समझ रहे हैं कि ये गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है, बल्कि विपक्ष विहीन चुनाव लड़ने की मंशा से की गई है| अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में 3 बार और पंजाब में मोदी जी की राजनीति को शिकस्त दी और फिर MCD में भी हराया. यह केवल अरविंद केजरीवाल ही कर सकते हैं और कर पाए हैं|

Facebook Comments