Tuesday 21st of May 2024 03:01:43 PM

Breaking News
  • स्वाति मालीवाल केस ने बढ़ाई केजरीवाल की मुश्किलें , चुनावी मौसम में बीजेपी को मिला बड़ा मुद्दा |
  • केंद्र की सरकार पूंजी पतियों की पार्टी है – मायावती |
  • सुप्रीम लीडर खानमई ने कर दिया एलान , रईसी की मौत के बाद मोख्बर को मिली ईरान की कमान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 3 Apr 2024 5:04 PM |   91 views

8 अप्रैल को दिन में छा जाएगा अंधेरा, 4 घंटे 25 मिनट का सूर्य ग्रहण

होली के दिन साल का पहल चंद्रग्रहण लगा था| इसके बाद अब साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, 2024 सोमवार को लगने वाला है| धर्म और ज्योतिष में सूर्य ग्रहण से जुड़ी कई मान्यताएं जुड़ी हैं लेकिन विज्ञान में इसे खगोलीय घटना कहा जाता है जिसको लेकर लोगों में हमेशा उत्साह रहता है| साल का पहला सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास रहने वाला है|

ज्योतिष के अनुसार यह सूर्य ग्रहण कुल 4 घंटे 25 मिनट तक का होगा, जो अब तक के 50 सालों में सबसे लंबी अवधि का रहेगा| यह ग्रहण एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा| हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा लेकिन अमेरिका में इसे बिल्कुल साफ देखा जा सकेगा| इस सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका में खास तैयारियां भी की जा रही हैं|

भारतीय टाइम के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात में 9 बजकर 12 मिनट पर लगेगा और बीच रात 1 बजकर 25 मिनट पर खत्म होगा| अमेरिका के टाइम के हिसाब से यह ग्रहण दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा| पूर्ण सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 25 मिनट तक रहेगा जिसमें से लगभग 8 मिनट तक के लिए जब पूरी धरती पर अंधेरा छा जाएगा. वैसे तो यह भारत में नहीं दिखेगा लेकिन इस सूर्य ग्रहण को कई देशों में देखा जा सकेगा लेकिन अमेरिका के उत्तरी हिस्से में यह सूर्य ग्रहण बिल्कुल साफ दिखाई देगा|

ग्रहण के दौरान अमेरिका में खास सावधानियां भी बरती जा रही हैं. अमेरिका के कई राज्यों में 8 अप्रैल को स्कूल भी बंद रखे जाएंगे वहां के नागरिकों को ग्रहण के दौरान घर में ही रहने को कहा गया है ताकि सूर्य की हानिकारक किरणों से बचा जा सके|

8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका में उत्साह के साथ ही डर का माहौल बना हुआ है. अमेरिका के कई क्षेत्रों में आपातकाल धोषित किया गया है| अमेरिका में सूर्य ग्रहण को लेकर हवाई यातायात और हवाई अड्डों पर भी चेतावनी जारी कर दी गई है|

अमेरिका में लोगों से खाना और गैस जैसी जरूरी चीजों का स्टॉक करने को कहा है जिससे लोगों को उस समय घर से बाहर न निकलना पड़े| दिन ढलने के साथ-साथ यह सूर्य ग्रहण खतरनाक भी हो सकता है. ऐसे में लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए और गलती से भी सूर्य की ओर सीधे नहीं देखना चाहिए| ऐसा करने से सूर्य की हानिकारक किरणों के कारण आंखे खराब होने की संभावना बढ़ सकती है|

सूर्य ग्रहण के समय न तो खाना बनाना चाहिए और न ही खाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के समय फैली हानिकारक किरणों से खाना दूषित हो जाता है जिसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए इस दौरान खाना खाने से बचें.

सूर्य ग्रहण के समय भूलकर भी भगवान की प्रतिमा या तस्वीर को न तो छूना चाहिए और न ही उनकी पूजा करनी चाहिए. इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं|

सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए| प्रेग्नेंट महिलाएं किसी भी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें| इस दौरान तुलसी, पीपल और बरगद के पेड़ को भी नहीं छूना चाहिए|

सूर्य ग्रहण को कभी भी सीधे आंखों से नहीं देखना चाहिए| इसे टेलीस्कोप से देखा जा सकता है| इसे धूप के चश्मे के सहारे भी देख सकते हैं| ग्रहण के दौरान भगवान का नाम लेना चाहिए और मंत्रों का जाप करना चाहिए|

Facebook Comments