Friday 17th of May 2024 10:34:29 AM

Breaking News
  • बाहर से समर्थन वाले बयान पर ममता का यू टर्न कहा – मैंने ही INDIA ब्लाक बनाया , गठबंधन में ही रहेगी TMC|
  • हम उनके साथ खड़े हैं — स्वाति मालीवाल को लेकर आया प्रियंका गांधी का बयान |
  • केरल में बढ़ेगी बारिश , IMD ने कई जिलो के लिए ” ऑरेंज अलर्ट जारी किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 1 Apr 2024 5:04 PM |   53 views

पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर पप्पू यादव ने एक बार फिर हुंकार भरी

पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव मानने को बिल्कुल भी राजी नहीं है| उन्होंने एक बार फिर हुंकार भरी है|  पप्पू यादव ने कहा है कि पूर्णिया की जनता किसी की गुलाम नहीं है| मुझे अपने नेता के आदेश का इंतजार है| पप्पू यादव इस सीट को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं| कांग्रेस नेता ने कहा कि वो एक बार फिर राजद सुप्रीमो से आग्रह करेंगे| उन्होंने कहा कि दिल्ली पटना की राजनीति से दूर है|

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने एक वीडियो पोस्ट में कहा कि मैं एक बार फिर लालू यादव से आग्रह करूंगा. मैं भी उनके ही परिवार का हिस्सा हूं| भले वो अपने 2-4 बच्चों को परिवार समझ लें लेकिन हमारा भाईचारा हमेशा रहा है| कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले भी जब-जब लालू परिवार पर संकट आया है मैं खड़ा रहा हूं| गठबंधन का राजनीति व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए नहीं है|

पप्पू यादव ने आगे कहा कि ये अलग बात है कि आज गठबंधन की राजनीति में देश फंसी हुई है| पूर्णिया की जनता किसी की गुलाम नहीं है और दिल्ली पटना की राजनीति से दूर है. यहां की जनता अपने बेटे ये प्यार करती है| राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर मुझे भरोसा है| बिहार में कुछ लोग दल को मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं| मैं अपने नेता के आदेश का इंतजार कर रहा हूं| इसलिए हमने 4 अप्रैल को अपने दोनों नेता के विश्वास पर और जनता की भावनाओं पर नामांकन करने का फैसला लिया है|

पूर्णिया को लेकर अपनी जिद पर अड़े पप्पू यादव ने देर रात किए एक ट्वीट में लालू यादव से गुहार लगाई थी| उन्होंने लालू यादव से कहा था कि बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई आरजेड़ी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जी गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर वो फिर से विचार करें और उसे कांग्रेस के लिए छोड़ दें| बता दें कि पूर्णिया सीट RJD कोटे में चली गई है| लालू ने यहां से JDU से राजद में शामिल हुई बीमा भारती को उतारा है|

Facebook Comments