Monday 22nd of September 2025 02:08:29 PM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 29 Mar 2024 4:58 PM |   354 views

मधेपुरा के उदाकिशुनगंज के एसडीएम एसजेड हसन ने घोड़े पर बेठ के लोगों से उठक-बैठक करवाई

घोड़े की सवारी, हाथ में छड़ी और सड़क पर कान पकड़ कर उठक बैठक करते लोग… ऐसा 80 की दशक में बॉलीवुड की फिल्मों में देखने को मिलता था| यह नजारा अंग्रेजी हुकूमत या जमींदारों के जुल्म क़ो भी याद दिलाता है| हालांकि, यह दृश्य न तो किसी फ़िल्म का सीन है और न ही उस जमाने से जुड़ा है| ऐसा हकीकत में हुआ है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है| वीडियो में बिहार के मधेपुरा के उदाकिशुनगंज के एसडीएम एसजेड हसन हैं, जो कि हाथ में छड़ी लिए लोगों से उठक-बैठक करा रहे हैं|

होली को लेकर शांति समितियों की हुई बैठकों में हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई की बात तो कही गई थी, लेकिन ऐसा हुआ या नहीं यह शांति समिति के सदस्य ही जानें. अलबत्ता होली के दिन जो कुछ हुआ, उसे हर किसी ने देखा. एसडीएम जिधर भी गए, बाइक पर ट्रिपल लोड चल रहे युवकों, बुजुर्गों और अधेड़ों को बीच सड़क पर कान पकड़ कर उठक-बैठक कराते रहे. एसडीएम अपने घोड़े पर क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे| साथ में पुलिस भी थी|

यातायात नियमों की अवहेलना कर बाइक से होली खेलने आ-जा रहे कई लोगों से भी उठक बैठक कराई गई. बीच सड़क पर सरेआम लज्जित होना पड़ा| उधर, कई लोगों का कहना था कि होली के मौके पर सख्ती होनी ही चाहिए| वहीं कई लोग कहते दिखाई दिए कि होली में बच्चे और युवा थोड़ी-बहुत मस्ती करते ही हैं| इस तरह से बीच सड़क पर लोगों से कान पड़कर उठक बैठक करा कर उनकी मर्यादा से खेलने का अधिकार किसी को नहीं है|

लोग कहते दिखाई दिए किअगर किसी ने कानून तोड़ा था तो उसका चालान काटा जाना चाहिए था|  यह मानवाधिकार का हनन है कि एक अधिकारी घोड़े पर बैठकर लोगों से बीच सड़क पर उठक बैठक करा रहा है| वहीं अधिकारी का कहना था कि लोगों को सख्ती दिखाते हुए यातायात नियमों को समझाने की कोशिश की जा रही थी|

Facebook Comments