विकास की नई इबारत लिख रहा है – प्रकाश ट्रेडर्स
देवरिया – राजकीय औधोगिक आस्थान देवरिया स्थित प्रकाश ट्रेडर्स पिछले दो दशकों से स्वरोजगार से विकास की नई इबारत लिख रहा है |
प्रकाश ट्रेडर्स द्वारा आटा, मैदा, सूजी और चोकर तैयार किया जाता है , माँ शक्ति भोग ब्रांड नाम से | सबसे पहले आधुनिक मशीनों से गेंहू की सफाई की जाती है , जिसमे से कंकड़ – पत्थर बाहर निकाला जाता है |उत्पादन परिसर में साफ़- सफाई की विशेष व्यवस्था के साथ गेहूं पीसा जाता है फिर उसे मशीन से सीविंग किया जाता है | फलस्वरूप पैकिंग करके भण्डारण हेतु रखा जाता है तथा निर्यात किया जाता है | इस फर्म में 20 – 25 मजदूर काम करते है |
इस फर्म के प्रोडक्ट की विक्री उत्तर प्रदेश और बिहार में की जाती है | 400किवंटल प्रतिदिन गेहूं की सप्लाई होती है | सालाना टर्न ओवर 8 से 9 करोड़ है |
पाठक इस सफलता की कहानी से प्रेरणा लेकर स्वरोजगार कर अपने जीवन से बेरोजगारी दूर कर समाज और राष्ट्रहित में सहायक साबित हो सकते है | आप सभी को याद होगा कि कोरोना काल में स्वरोजगार ने कितनो की तकदीर और तस्वीर बदली थी | इसमें MSME की प्रमुख भूमिका है |