Sunday 16th of November 2025 04:17:11 PM

Breaking News
  • लालू परिवार में टूट ,रोहिणी ने राजनीति से लिया सन्यास ,परिवार से भी नाता तोडा |
  • बिहार दुनिया को राजनीति सिखाता है ,प्रधानमंत्री मोदी बोले -कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता |
  • इण्डोनेशिया के जावा में भूस्खलन का कहर ,6 की मौत ,17 अब भी लापता |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 1 Feb 2024 6:35 PM |   325 views

4 पदों हेतु योग्य अभ्यर्थी करें आवेदन

कुशीनगर -अपर जिला जज रवि कांत यादव ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर द्वारा “लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय हेतु लीगल एड डिफेंस काउंसिल के एक(1) पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के एक(1) पद तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के दो(2) पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है।
 
उन्होंने बताया की इच्छुक आवेदक या अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के कार्यालय में पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर 15 फरवरी 2024 के सायं 5:00 बजे या उससे पहले तक जमा कर सकते हैं।
 
अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ दो नवीनतम पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ तथा दो स्वयं पता लिखा लिफाफे मय पंजीकृत टिकट व अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न अवश्य करें। निर्धारित अवधि के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर समिति द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा आवेदन पत्र तथा अधिक जानकारी के लिए नालसा वेबसाइट www.nalsa.gov.inwww.allahabadhighcourt.inwww.upslsa.up.nic.inwww.districts.ecourts.gov.in/kushinagar पर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
 
पात्रता के संबंध में उन्होंने बताया की चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद हेतु अभ्यर्थियों को कम से कम 10 वर्षों तक आपराधिक कानून का अभ्यास,उत्कृष्ट मौखिक एवं लिखित संचार क्षमताएं, क्रिमिनल लॉ की उत्कृष्ट समझ, बचाव पक्ष के वकील के नैतिक कर्तव्यों की गहन समझ,प्रभावी कार्य करने की क्षमता वाले अन्य लोगों के साथ प्रभावी ढंग से और कुशलता से काम करने की क्षमता, सत्र न्यायालयों में कम से कम 10 अपराधिक मामलों को संभाला होना चाहिए, 30 आपराधिक मामलों को संभालने की उपरोक्त शर्त को उचित परिस्थितियों में छूट दी जा सकती है, कंप्यूटर सिस्टम का ज्ञान को प्राथमिकता, कार्यालय का प्रबंधन करने की क्षमता के साथ टीम का नेतृत्व करने की गुणवत्ता होनी चाहिए।
 
डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद हेतु कम से कम 7 वर्षों तक आपराधिक कानून में अभ्यास, क्रिमिनल लॉ की उत्कृष्ट समझ,उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल, कानूनी अनुसंधान में कौशल, बचाव पक्ष के वकील के नैतिक कर्तव्यों की गहन समझ,दूसरों के साथ प्रभावी ढंग से और कुशलता से काम करने की क्षमता, माननीय कार्यकारी अध्यक्ष, एसएलएसए द्वारा सत्र न्यायालयों में कम से कम 20 आपराधिक मुकदमों को संभाला जाना चाहिए, असाधारण परिस्थितियों में छूट दी जा सकती है तथा कार्य में दक्षता के साथ आईटी ज्ञान की समझ होनी चाहिए।
 
असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद हेतु क्रिमिनल लॉ में  0 से 3 वर्ष का अभ्यास,अच्छा मौखिक और लिखित संचार कौशल, बचाव पक्ष के वकील के नैतिक कर्तव्यों की गहन समझ, दूसरों के साथ प्रभावी ढंग से और कुशलता से काम करने की क्षमता, उत्कृष्ट लेखन और अनुसंधान कौशल , कार्य में दक्षता के साथ उच्च आईटी ज्ञान की समझ होनी चाहिए।
Facebook Comments