बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करे शिक्षक – राकेश मौर्य
देवरिया – आज विजय चन्द्र बालिका इंटर कॉलेज रामगुलाम टोला में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राकेश मौर्य थे |
कार्यक्रम का शुभारम्भ धव्जारोहण एवं सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ |मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर है , इनमे शिक्षा के साथ – साथ संस्कार भी होना होना चाहिए | अध्यापकगण बच्चों में राष्ट्र की भावना को जागृत करे | बच्चो में राष्ट्र प्रेम की भावना एक नए भारत का निर्माण करेगी |
गणतंत्र दिवस पर अंजली प्रजापति , लाडो , ज्योति ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी |
उक्त अवसर पर आनंद सिंह ,बाल्मीकि कुशवाहा , प्रिया कनौजिया , शालू कन्नौजिया , आसमा खातून , साक्षी सिंह एवं विद्यालय के छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे |