कुशीनगर में मनाया गया ‘सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस’

गौरतलब है कि सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है क्योंकि 1947 के युद्ध में सेना को जीत दिलाने वाले भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के एम करियप्पा 1953 में इसी दिन सेवानिवृत्त हुए थे। यह दिवस पहली बार 2016 में मनाया गया था और तब से हर साल पूर्व सैनिकों के सम्मान में इस तरह के कार्यक्रमों की मेजबानी करके इसे मनाया जाता है।
इस समारोह की गरिमा सोनारी देवी पत्नी शहीद ब्रज नरायन सिंह, सीमा मिश्रा पत्नी शहीद श्रीधर मिश्रा, सिपाही शम्भू नाथ यादव, इन्दल यादव, मेजर डा० महेश बरनवाल, कैप्टन डी०एस० पाण्डेय, कैप्टन शमशुद्दीन, सुवेदार हरेन्द्र राय, हव० अनिल सिंह, हव० एस०पी० गुप्ता आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से बढ़ाई।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा, सैनिक कल्याण कार्यालय के स्टाफ देवेन्द्र नाथ गुप्त, व० सहायक, प्रभाकर नाथ तिवारी, क०सहायक उपस्थित रहें।
Facebook Comments