Friday 17th of May 2024 11:09:17 AM

Breaking News
  • बाहर से समर्थन वाले बयान पर ममता का यू टर्न कहा – मैंने ही INDIA ब्लाक बनाया , गठबंधन में ही रहेगी TMC|
  • हम उनके साथ खड़े हैं — स्वाति मालीवाल को लेकर आया प्रियंका गांधी का बयान |
  • केरल में बढ़ेगी बारिश , IMD ने कई जिलो के लिए ” ऑरेंज अलर्ट जारी किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 21 Dec 2023 5:13 PM |   154 views

बिना हिजाब के साथ महिलाएं जिन भी गाड़ियों में जा रही होंगी उन्हें जब्त किया जाएंगा, ईरानी सरकार हुई सख्त

हिजाब नियमों को लागू करने और ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाली महिलाओं पर नकेल कसने के लिए ईरानी सरकार ने मोबाइल कोर्ट स्थापित करने की योजना बनाई है. एक गुप्त दस्तावेज लीक होने से इसका खुलासा हुआ है| दस्तावेजों पर अप्रैल और मई की तारीख है, जिसमें हिजाब पहनने की अनिवार्यता सहित ड्रेस कोड नियमों का उल्लंघन करने वाली महिलाओं को सजा देने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर “मोबाइल कोर्ट” की स्थापना की योजना बताई गई है|

लीक दस्तावेज दर्शाता है कि स्कूली छात्राओं को शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से सजा का सामना करना पड़ सकता है, जबकि मशहूर हस्तियों को संभावित रूप से “भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने” के लिए 10 साल तक की कैद का सामना करना पड़ सकता है| लीक हुए दस्तावेज में इन निर्देशों को लागू करने के लिए इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) खुफिया सेवा, खुफिया मंत्रालय और सुरक्षा पुलिस को शक्तियां दी गई है|

लीक हुए निर्देशों में हिजाब न पहनने वाली स्कूली छात्राओं की दस्तावेज तैयार करने, ड्रेस कोड का पालन न करने या नामचीन हस्तियों के लिए कड़ी सजा, नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यवसायों को सील करने या बंद करने जैसे प्रावधान शामिल हैं| इन निर्दोशों के बाद से ड्रेस कोड का उल्लंघन करने वाली महिलाओं और उन कंपनियों की भी निगरानी बढ़ा दी गई है, जहां महिलाएं अक्सर बिना हिजाब के देखी जाती हैं| तेहरान में मेट्रो स्टेशनों पर हिजाब लागू करने वालों की मौजूदगी पहले ही देखी जा चुकी है| यह प्रक्रिया पहले से चल रही है, जहां महिलाओं के विरोध-प्रदर्शनों के बाद से ही नए और कड़े नियम लागू किए गए हैं |

लीक डॉक्यूमेंट्स में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि खुले बालों के साथ महिलाओं के घर से निकलने पर रोक होगी| वे अगर बाइक पर खुले बालों के साथ सफर करते पकड़ी जाती हैं तो बाइक चलाने वाले को सजा हो सकती है| बिना हिजाब के साथ महिलाएं जिन भी गाड़ियों में जा रही होंगी उन्हें जब्त किया जा सकता है|

कैफे-रेस्त्रां में भी अगर महिलाएं बिना हिजाब के पकड़ी जाती हैं तो उस कैफे-रेस्त्रां को बंद किया जा सकता है| लीक डॉक्यूमेंट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि बिना हिजाब के घर से निकलने वाली महिलाओं पर तमाम जरूरी कार्रवाई की जाए, ताकि वे हिजाब-ड्रेस कोड का पालन करें|

Facebook Comments